
ओमिक्रॉन: दिल्ली में कक्षा 5वीं तक अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें अन्य राज्यों का हाल
क्या है खबर?
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर अभिभावकों की चिंता बनी हुई है।
जहां एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में कक्षा एक से पांच तक के स्कूल को आज से नहीं खोलने का फैसला किया गया है तो वहीं अन्य राज्यों की सरकारों ने भी कमर कस ली है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के बीच देश की विभिन्न राज्य सरकारें कक्षाएं चलाने पर क्या विचार कर रही हैं, आइए जानते हैं।
दिल्ली
दिल्ली में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खुले
न्यूज 18 के अनुसार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली के कक्षा पांच तक के स्कूल 27 दिसंबर से खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन फिलहाल इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी हैं।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए शिक्षकों को हफ्ते में एक दिन स्कूल जाने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि कक्षा छह से 12 के स्कूलों को 18 दिसंबर से खोलने की अनुमति दी गई थी। यह कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही बंद होंगे स्कूल
महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोमवारों को कहा कि फिलहाल स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में हम सबको अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी।
उन्होंने कहा, "भीड़-भाड़ को टालना और मास्क लगाना सबके लिए जरूरी है। फिलहाल क्रिसमस की वजह से स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां चल रही हैं। लेकिन छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज शुरू रखना है कि नहीं? इसका फैसला हालात को देखकर जल्दी ही किया जाएगा।"
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही अब स्कूल जाएंगे छात्र
ओमीक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकारी भी सतर्क हो गयी है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने रविवार को शासनादेश जारी कर कहा है कि छात्रों को उनके अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल बुलाया जाए।
आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएं और विद्यार्थियों के स्कूल आने को लेकर ऐसे नियम बनाए जाएं जिससे छात्रों की पढ़ाई पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े।
हरियाणा
हरियाणा में पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का फैसला वापस
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूल ठीक तरीके से चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर, 2021 से प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने थे, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए यह फैसला वापस ले लिया गया है।
इस दौरान उन्होंने राज्य में लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार किया ओर कहा कि रात्रि कर्फ्यू को कोरोना से लड़ने का कारगर उपाय बताया।
कर्नाटक
कर्नाटक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 15 जनवरी तक भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम स्थगित
कर्नाटक के एक कॉलेज में एक साथ कई लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
इसके बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगित करने को कहा था।
राज्य सरकार ने इसके साथ ही आदेश जारी किया था कि छात्रों को तब तक ऑफलाइन क्लासेस की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक उनके माता-पिता पूरी तरह से वैक्सीनेटेड नहीं हो जाते।
ओमिक्रॉन
देश में ओमिक्रॉन के 578 मामले, दिल्ली पहुंचा टॉप पर
ओमिक्रॉन अब तक 17 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश में अब कुल 578 मरीज हो गए हैं।
दिल्ली में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 142 हो गई है जबकि महाराष्ट्र में अब 141 मामले हैं।
केरल में नए वेरिएंट के 57 मामले, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।
इस खतरे को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं।