
आमिर के बेटे जुनैद की 'महाराजा' लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने वाली पहली फिल्म बनी
क्या है खबर?
आमिर खान ने बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। काफी समय से आमिर के बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
फरवरी में जानकारी सामने आई थी कि जुनैद ने अपनी डेब्यू फिल्म 'महाराजा' की शूटिंग शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जुनैद की 'महाराजा' लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने वाली पहली फिल्म बनी है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं।
रिपोर्ट
अनलॉक प्लान के बाद आदित्य ने लिया शूटिंग शुरू करने का निर्णय
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'महाराजा' की शूटिंग लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद फिर से शुरू की गई है।
खबरों की मानें तो मुंबई के विजय नगर के मरोल इलाके में आज सुबह से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मरोल में अप्रैल के मध्य में जनता कर्फ्यू लागू होने के बाद से एक सेट बनकर तैयार था।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शेयर किए गए अनलॉक प्लान के बाद आदित्य चोपड़ा ने यह फैसला लिया है।
सूचना
काफी कम लोगों के साथ शुरू की गई शूटिंग
एक सूत्र ने बताया, "रविवार को 100 से अधिक कास्ट और क्रू-मेंबर्स ने अपना RT-PCR टेस्ट करवाया। इसमें वे लोग भी शामिल थे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। जिनका कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया उन लोगों में से केवल 25 जूनियर आर्टिस्ट को मेन कास्ट के साथ सेट पर काम करने की अनुमति दी गई है।"
बताया जा रहा है कि काफी कम लोगों के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है।
कलाकार
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
फिल्म की शूटिंग 15 फरवरी को शुरू हुई थी। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा था।
जुनैद की बहन और आमिर की बेटी इरा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से जुनैद को फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी, शालिनी पांडे, शारवरी वाघ और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।
कहानी
फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर होगी आधारित
फिल्म कथित तौर पर महाराज लाइबल केस पर आधारित है। वर्ष 1862 में एक धार्मिक खंड के मुखिया ने एक अखबार के ऊपर केस दर्ज करवाया था।
गौरतलब है कि अखबार ने इस बात का खुलासा किया था कि एक धार्मिक खंड के मुखिया ने अपनी महिला श्रद्धालुओं का यौन उत्पीड़न किया है।
आखिरकार इस केस में पत्रकार करसनदास की जीत होती है। इस फिल्म में जुनैद पत्रकार करसनदास मुल्जी की भूमिका में नजर आएंगे।
परिचय
जानिए जुनैद के बारे में
जुनैद और इरा खान आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की संतान हैं। आमिर रीना से 2002 में तलाक ले चुके हैं। इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी रचाई थी।
जुनैद ने लॉस एंजेलिस में थिएटर की पढ़ाई की है। इसके बाद वह भारत आकर थिएटर से जुड़े रहे हैं। उन्होंने हाल ही में थिएटर का कोर्स 'नवरस साधना' पूरा किया है।
उन्होंने थिएटर का प्रशिक्षण देश के प्रतिष्ठिति गुरु वेणु जी से प्राप्त किया है।
शूटिंग
हाल में महाराष्ट्र में मिली शूटिंग की इजाजत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ शर्तों के साथ राज्य में फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग की इजाजत दे दी है। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि रेगुलर शूटिंग फिर से शुरू नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की शूटिंग तय समय के दौरान और बायो बबल में होनी चाहिए।
मुंबई लेवल 3 में आता है, जिसके कारण सीमित समय के लिए कम क्रू-मेंबर्स के साथ बायो बबल में शूटिंग की अनुमति मिली है।