"शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ देखें फिल्म पठान", मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने दी चुनौती
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म का गाना 'बेशरम रंग' आने के बाद से विवाद ने हिन्दु-मुस्लिम का रूप ले लिया है।
कई कलाकार और राजनेता फिल्म और शाहरुख-दीपिका के खिलाफ बयान दे चुके हैं। वहीं कई कलाकार 'पठान' के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी इस विवाद में कूद गए हैं।
बयान
गिरीश गौतम ने जताई आपत्ति
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने चुनौती दी कि शाहरुख को यह फिल्म अपनी बेटी के साथ देखनी चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए।
गिरीश ने कहा, "उनकी बेटी भी 23-24 साल की हो गई है। उन्हें अपनी बेटी के साथ फिल्म देखनी चाहिए और उसकी तस्वीर डालनी चाहिए कि मैं दीपिका पादुकोण के साथ अपनी फिल्म अपनी बेटी के साथ देख रहा हूं।"
बयान
पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर दिखाएं- गिरीश
गिरीश ने मामले को धार्मिक रंग देते हुए पूछा कि एक ही धर्म को टारगेट क्यों किया जाता है?
उन्होंने कहा कि वे पैगंबर मोहम्मद पर ऐसी फिल्म बनाकर उसे अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर रिलीज करके दिखाएं। ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया में खून-खराबा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पैगंबर से संबंधित कनाडा में कुछ हुआ तो मुंबई जल गई। वहीं ईरान में महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ आवाज उठाई तो इसे ईरान का मसला बता दिया?
जवाब
जब शाहरुख ने ट्रोलर्स को दिया था जवाब
'बेशरम रंग' गाने में दीपिका के कपड़ों के रंग को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं।
विवादों के बीच शाहरुख ने एक कार्यक्रम में ट्रोलर्स को जवाब दिया था।
शाहरुख खान ने कहा था, "ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब के सब जिंदा हैं।"
उन्होंने हाल ही में यह भी बताया कि 'पठान' एक देशभक्ति फिल्म है।
पठान
25 जनवरी को रिलीज होगी 'पठान'
'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
लंबे समय बाद शाहरुख की कोई फिल्म आ रही है। इस वजह से फिल्म चर्चा में है। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में जॉन अब्राहम नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। इसके टीजर में शाहरुख के साथ जॉन की भिड़ंत को देखकर प्रशंसक उत्साहित हो गए थे।
'पठान' के बाद अगले साल शाहरुख 'जवान' और 'डंकी' में भी नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अगले साल शाहरुख की तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। जनवरी में 'पठान' के बाद जून में उनकी फिल्म 'जवान' रिलीज होगी। इसके बाद दिसंबर में तापसी पन्नू के साथ उनकी फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी।