UP Board: प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए 12वीं के छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। ऐसे छात्र जो किसी वजह से प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए UPSEB दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 1.05 लाख छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा देने से वंचित रहे गए थे, जिनके लिए बोर्ड 17 से 20 मई तक फिर परीक्षा कराएगा।
प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए स्कूल से संपर्क करें छात्र
इस बारे में जानकारी देते हुए UPSEB के सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, वे तुरंत अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करें और तय तारीख को परीक्षा में शामिल हों। उन्होंने आगे कहा, "इन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। सभी स्कूलों को इन परीक्षाओं से संबंधित निर्देश उनके पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।"
प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?
बता दें कि UPSEB ने कक्षा 12 की परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में 24 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित की थी। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में 20 अप्रैल से 27 अप्रैल और 28 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थीं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 7,200 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
लगभग 1 लाख छात्र देंगे प्रैक्टिकल परीक्षा
बता दें कि UPSEB की तरफ से दोबारा आयोजित की जा रही इस प्रैक्टिकल परीक्षा में लगभग 1.05 लाख छात्रों को अपना साल बचाने का मौका दिया जा रहा है। इस बार प्रैक्टिकल छात्रों के स्कूल में न होकर जहां परीक्षाएं हुई थी, उन्हीं केंद्रों पर होंगे। इस शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित की गई प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कुल 10,000 शिक्षकों को ड्यूटी सौंपी गई थी।
UPSEB कब जारी करेगा नतीजे?
UPSEB की तरफ से आयोजित की गई कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 47 लाख छात्र शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 17 से 20 मई तक पूरा कर लेगा। इसके बाद बोर्ड 25 से 29 मई तक परिणाम जारी करने का प्रयास करेगा। बता दें कि इस संबंध में बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की है।