Page Loader
मध्य प्रदेश: रीवा में बंद मिला स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस में जन्म के बाद नवजात की मौत
मध्य प्रदेश में एंबुलेंस में महिला का प्रसव, नवजात ने दम तोड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश: रीवा में बंद मिला स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस में जन्म के बाद नवजात की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 20, 2022
01:34 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बंद होने से एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया, लेकिन समय स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने पर नवजात ने दम तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिये हैं। रीवा के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ एनएन मिश्रा का कहना है कि मामला सामने आने पर जांच के आदेश दिये गये हैं। दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

आरोप

PHC रहती है खाली, डॉक्टर भी नहीं आते

लाद गांव के निवासी सुखलाल रावत ने बताया कि उनकी पत्नी ममता को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई तो आशा वर्कर ने जननी एक्सप्रेस योजना के तहत एंबुलेंस बुलाई थी, लेकिन जब मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वह बंद मिला। उस समय वहां कोई डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे। ममता ने आशा की मदद से एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसकी 20 मिनट बाद मौत हो गई। बता दें प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं।