Page Loader
NDA के पहले महिला बैच की परीक्षा में हरियाणा की शनन ढाका ने किया टॉप
NDA के पहले महिला बैच की परीक्षा में हरियाणा की शनन ढाका ने किया टॉप

NDA के पहले महिला बैच की परीक्षा में हरियाणा की शनन ढाका ने किया टॉप

लेखन तौसीफ
Jun 22, 2022
06:05 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पहले महिला बैच में एडमिशन के लिए हुई परीक्षा में हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शनन ढाका ने पहली रैंक हासिल की है। ढाका ने आर्मी पब्लिक स्कूल और चंडी मंदिर स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन में एडमिशन लिया। ढाका कहती हैं कि उन्होंने अचानक से इस परीक्षा की तैयारी का मन बनाया और परीक्षा दी।

प्रेरणा

दादा और पिता से मिली NDA में शामिल होने की प्रेरणा

19 वर्ष की ढाका ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें NDA में शामिल होने की प्रेरणा उनके दादा सूबेदार चंद्रभान ढाका और पिता नायक सूबेदार विजय कुमार ढाका से मिली जो सेवामुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा, "छावनी क्षेत्रों में पले-बढ़े होने के दौरान मैंने देखा कि सेना के अधिकारियों को सम्मान दिया जा रहा है। इसके साथ ही सेना के जवानों पर हर किसी का विश्वास में मुझे इस क्षेत्र में नौकरी करने के लिए प्रेरित करता है।"

गर्व

ढाका के पिता को बेटी की सफलता पर गर्व

ढाका के घर में उनके माता-पिता के अलावा उनकी दो बहने हैं। बड़ी बहन सेना में नर्स के तौर पर सेवा दे रही हैं, जबकि उनकी छोटी बहन कक्षा 5 की छात्रा हैं। उनके पिता अब एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते हैं। उन्होंने कहा, "यह हमारे परिवार के लिए बेहद गर्व और सम्मान का क्षण है। ढाका ने हम सभी को गौरवान्वित किया है, खासकर अपने दादा को जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करने की परंपरा शुरू की थी।"

तैयारी

परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करती थीं ढाका?

इस परीक्षा की तैयारी के बारे में बात करते हुए ढाका ने कहा कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए 40 दिन पढ़ाई की और वह प्रतिदिन पांच घंटे पढ़ती थीं। उन्होंने बताया कि वह संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट से NDA परीक्षा के पुराने वर्षों के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर हल करती थीं और पांच घंटे की परीक्षा को चार घंटे में ही हल करने का प्रयास करती थी।

चयन

NDA परीक्षा में 19 महिला कैडेट का हुआ चयन

बता दें कि NDA के महिला बैच की परीक्षा के नतीजे 14 जून को जारी हुए थे। इसमें 19 महिला कैडेट का चयन हुआ है जिनमें 10 थल सेना, छह वायु सेना और तीन का नौसेना के लिए चयन हुआ है। एकेडमी यह पहले कह चुकी है कि उसकी तीन साल की ट्रेनिंग जेंडर-न्यूट्रल होगी यानि पुरूष और महिलाओं का ट्रेनिंग कार्यक्रम बराबर का होगा। NDA परीक्षा में कुल 5,75,856 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 1,77,654 महिलाएं थीं।

न्यूजबाइट्स प्लस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं को NDA में शामिल होने की मिली थी अनुमति

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 सितंबर, 2021 को एक आदेश देकर महिलाओं के लिए NDA परीक्षा में शामिल होने के दरवाजे खोले थे। कोर्ट ने इस दौरान कहा था कि वह महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित नहीं रखना चाहता है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था, "सशस्त्र बलों को कठिन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षित दिया जाता है। महिलाएं भी इनसे निपटने में सक्षम होंगी।"