
ICAI CA: चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई, 2022 में आयोजित होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से 30 मार्च तक चली थी।
जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वह अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करके ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी
फाउंडेशन कोर्स के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
ICAI ने घोषणा की है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के फाउंडेशन कोर्स के एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 14 दिन पहले जारी किए जाएंगे। बता दें कि फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 24 जून से 30 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा
14 से 30 जून तक संचालित की जाएंगी CA परीक्षाएं
शेड्यूल के मुताबिक, नई परीक्षा प्रणाली के तहत होने वाली फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की जाएगी।
इंटरमीडिएट परीक्षा की बात की जाए तो ग्रुप-I की परीक्षा 15 मई से शुरू होकर 22 मई को खत्म होगी, वहीं ग्रुप-II की परीक्षा 24 मई से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगी।
ग्रुप-I की फाइनल परीक्षा 14-21 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि ग्रुप-II की अंतिम परीक्षा 23-29 मई के बीच आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर जाएं।
इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
अब इन दोनों परीक्षाओं के अलग-अलग लिंक नजर आएंगे, इनमें से आपको जिस परीक्षा में शामिल होना है उसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
इसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
हेल्प डेस्क
परीक्षा से संबंधी जानकारी के लिए ICAI की हेल्प डेस्क से करें संपर्क
ICAI ने कहा है कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें किसी तरह की गलती नजर आती है तो उम्मीदवार ICAI की तरफ से बनाई गई हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।
फाउंडेशन कोर्स: ई-मेल: foundation_examhelpline@icai.in, मोबाइल नंबर: 0120 3894811, 812
फाइनल कोर्स: ई-मेल: final_examhelpline@icai.in, मोबाइल नंबर: 0120 3894807, 808, 827
इंटरमीडिएट कोर्स: ईमेल: intermediate_examhelpline@icai.in, मोबाइल नंबर: 0120 3054806, 819