हरियाणा: गुरुग्राम में गौ तस्करों ने तेज रफ्तार पिकअप से गायों को फेंका, गौरक्षकों पर फायरिंग
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार रात को पिकअप सवार गौ तस्करों ने जमकर आतंक मचाया। गौरक्षकों के पीछे पड़ने के बाद तस्करों ने फिकअप को तेज रफ्तार में दौड़ाकर उसमें भरी गायों को फेंकना शुरू कर दिया।
तस्करों ने टायर पंक्चर होने के बाद भी करीब 22 किलोमीटर तक पिकअप को दौड़ाया और बचने के लिए गौ रक्षकों पर फायरिंग भी की।
हालांकि, बाद में गौरक्षकों ने सोहना रोड़ पर घामड़ोज टोल प्लाजा के पास उन्हें दबोच लिया।
प्रकरण
गौरक्षकों ने दिल्ली बॉर्डर से शुरू किया पीछा
भोंडसी थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को सात गौ तस्कर पिकअप में गायों को लेकर जा रहे थे। दिल्ली बॉर्डर से निकलते ही गुप्त सूचना के आधार पर गौरक्षकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया।
इस पर तस्करों ने पिकअप को तेज गति में भगाकर बचने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इस दौरान गौरक्षकों की एक गाड़ी ने पिकअप के नजदीक पहुंचकर कीलें डालकर उसका एक टायर पंक्चर कर दिया।
फायरिंग
तस्करों ने गौरक्षकों पर की फायरिंग
पुलिस ने बताया कि टायर पंक्चर होने के बाद गौ तस्करों ने पिकअप को नहीं रोका और उसे तेजी से भगाते रहे। इस दौरान उन्होंने गौ रक्षकों पर फायरिंग भी की और पिकअप में सवार गायों को फेंकना शुरू कर दिया। इससे कई गाय गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि टायर के पंक्चर से पिकअप की रिम सड़क से रगड़ती हुई चलने लगी। इससे सड़क पर चिंगारी उठती दिखने लगी, लेकिन तस्करों ने पिकअप नहीं रोकी।
सफलता
गौरक्षकों ने घामड़ोज टोल प्लाजा के पास आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने बताया कि गौरक्षकों ने करीब 22 किलोमीटर तक तस्करों का पीछा किया और सोहना रोड़ स्थित घामड़ोज टोल प्लाजा के पास अपने वाहनों को आगे लगाकर पिकअपक को रोक लिया।
इस दौरान पिकअप सवार दो तस्कर तो फरार हो गए, लेकिन पांच आरोपियों को गौरक्षकों ने दबोच लिया। इस दौरान उनके पास से अवैध तमंचा और गोलियां भी बरामद की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर हथियार जब्त कर लिया।
सख्ती
हरियाणा सरकार ने गौ तस्करी के खिलाफ बना रखा है कानून
ऐसा पहली बार नहीं है जब गुरुग्राम में गौ तस्करों ने इस तरह का आतंक फैलाया है। इससे पहले भी कई बार गौ तस्करों ने गौरक्षकों पर हमला कर ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है।
बता दें राज्य में गौ तस्करी को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने सख्त कानून बनाया रखा है। इसके अलावा गौ सेवा आयोग बनाया गया है, लेकिन उसके बाद इस तरह के अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है। यह गंभीर मामला है।