UPSC NDA (II) परीक्षा का रिजल्ट जारी, पहली बार परीक्षा में शामिल 1,002 महिलाएं हुईं पास
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा-II का रिजल्ट जारी कर दिया है। देश की सशस्त्र सेनाओं में सैन्य ऑफिसर रैंक के चयन के लिए होने वाली NDA परीक्षा में 8,000 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 1,002 महिलाएं हैं। यह परीक्षा 14 नवंबर 2021 को हुई थी, जो प्रतिभागी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह नीचे दिए गए तरीके से रिजल्ट देख सकते हैं।
पास हो चुके अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
UPSC की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जिनके रोल नंबर सूची में दिखाए गए हैं, उन्हें लिखित परिणाम की घोषणा के दो हफ्ते के अंदर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करना होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए सेंटर और तारीख रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार जिसने पहले ही साइट पर पंजीकरण कर लिया है, उसे ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
NDA (II) रिजल्ट कैसे देखें?
NDA (II) रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'What's New' पर क्लिक करें। अब 'Written Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2021' के लिंक पर जाएं। इसमें 'Download' के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलेगा। इसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
NDA के लिए पहली बार होगा महिलाओं का चयन
यह पहली बार होगा जब महिला कैडेट्स NDA में दाखिला लेंगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार महिलाओं का चयन NDA के लिए किया गया है। NDA (II) की इस परीक्षा में थलसेना के कुल 208 पदों में से 10 महिलाओं के लिए हैं। वायुसेना के 120 पदों में से छह और नौसेना के 42 में से तीन पद महिलाओं के लिए हैं। बता दें कि यह परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को हुई थी।
NDA में महिलाओं के प्रवेश के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
केंद्र सरकार ने 8 सितंबर, 2021 को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि महिलाओं को सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन के लिए NDA और नौसेना अकादमी में प्रवेश देने की अनुमति दी थी। बता दें कि महिलाओं को NDA और नौसेना अकादमी में प्रवेश नहीं दिए जाने के खिलाफ अधिकक्ता कुश कालरा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि सरकार का यह रुख लिंग समानता के मौलिक अधिकार का पूरी तरह उल्लंघन है।
पुणे स्थित NDA एकेडमी में ट्रेनिंग करेंगी महिला कैडेट्स
NDA में दाखिले के लिए महिलाओं के लिए दरवाजे खुलने के बाद पुणे के करीब खडकवासला स्थित NDA अकादमी में महिला अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए सुविधाएं स्थापित कर दी गई हैं। बता दें कि NDA (II) परीक्षा के लिए 1.77 लाख महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। NDA (II) 2021 के लिए कुल 5,75,856 आवेदन मिले थे, इनमें से महिला अभ्यर्थियों से प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या 1,77,654 थी।