
UPSC ने NDA और NA के नतीजे जारी किए, अर्श पाण्डेय ने हासिल की पहली रैंक
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (2), 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
UPSC ने इस लिखित परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर, 2021 को कराया था।
आयोग ने इस परीक्षा परिणाम के माध्यम से चयनित किए गए रोल नंबरों की लिस्ट जारी की है।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
सफल
परीक्षा में कुल 462 उम्मीदवार हुए सफल
UPSC की नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 462 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिसमें अर्श पाण्डेय की पहली, प्रभदीप सिंह की दूसरी और शौर्य की तीसरी रैंक आई है।
इस परीक्षा का आयोजन सेना, नौसेना और वायु सेना के 148वें कोर्स और भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INC) के 110वें कोर्स के लिए किया गया था।
आयोग ने कहा कि इस मेरिट सूची को तैयार करने में फिलहाल उम्मीदवारों के मेडिकल एग्जामिनेशन के नतीजों से मेल नहीं किया गया है।
जानकारी
अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के अंदर जारी होगी मार्कशीट
बता दें कि इस भर्ती अभियान के अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उम्मीदवार यहां से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Final Result - NDA, NA 2 Exam 2021' लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक PDF फाइल नजर आएगी जिसे आपको डाउनलोड करना होगा।
इसमें चयनित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना रोल नंबर खोजें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकालकर भी रख सकते हैं।
संपर्क
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार फोन नंबर 011-23385271 पर किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवार जो भारतीय सेना को पहले विकल्प के रूप में चुनना चाहते हैं वे फोन नंबर 011-26175473 या www.joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा नौसेना में जाने के इच्छुक उम्मीदवार 011- 23010097 या officer-navy@nic.in पर ईमेल संपर्क कर सकते हैं जबकि वायु सेना में जाने के इच्छुक उम्मीदवार 011-23010231 या www.careerindianairforce.cdac.in पर संपर्क कर सकते हैं।