Page Loader
हरियाणा: 14 दिनों में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से गुरुग्राम में मिले 84 प्रतिशत
हरियाणा में 14 दिनों में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से गुरुग्राम में मिले 84 प्रतिशत।

हरियाणा: 14 दिनों में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से गुरुग्राम में मिले 84 प्रतिशत

Apr 15, 2022
08:36 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रतिदिन करीब 1,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों ने सभी पाबंदियों को हटा लिया है और जनजीवन सामान्य होने लगा है। इसी बीच दिल्ली, हरियाणा और केरल समेत कई राज्यों में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। हरियाणा में तो पिछले 14 दिनों में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 84 प्रतिशत अकेले गुरुग्राम में मिले हैं।

हालात

हरियाणा में पिछले 14 दिनों में संक्रमण के 1,200 मामले आए

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 31 मार्च से 14 अप्रैल के बीच संक्रमण के कुल 1,211 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 84.39 प्रतिशत यानी 1,022 मामले अकेले गुरुग्राम में मिले हैं। इसी तरह राज्य में 28 फरवरी को कोरोना संक्रमण की दर 1.27 प्रतिशत थी, जो 31 मार्च को कम होकर 0.41 प्रतिशत पर आ गई थी। इसके बाद 14 दिनों में यह दर फिर से बढ़कर 2.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

वर्तमान स्थिति

हरियाणा में गुरुवार को सामने आए 170 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को संक्रमण के कुल 170 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 86.47 प्रतिशत यानी 147 मामले अकेले गुरुग्राम में मिले हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,925 पर पहुंच गई है, जो राज्य में सबसे अधिक है। इसके उलट गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित रहे फरीदाबाद में पिछले 14 दिनों में संक्रमण के महज 121 नए मामले सामने आए हैं। यह बड़ी राहत की बात है।

तुलना

28 फरवरी तक यह थी गुरुग्राम और फरीदाबाद की स्थिति

आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी, 2022 तक हरियाणा में संक्रमण के कुल 9,81,684 मामले थे और 10,563 लोगों की मौत हुई थी। उस दौरान गुरुग्राम में प्रतिदिन 100 से कम मामले आ रहे थे और कुल संक्रमितों की संख्या 2,58,944 थी। इनमें से 1,002 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह फरीदाबाद में कुल मामलों की संख्या 1,26,768 थी और उनमें से कुल 739 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद फरीदाबाद की स्थिति नियंत्रण में आ गई।

हरियाणा

मार्च में क्या रही थी हरियाणा की स्थिति?

हरियाणा में 1 से 31 मार्च तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,85,218 हो गई थी 10,616 लोगों की मौत हुई थी। उस दौरान भी गुरुग्राम में सबसे अधिक मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,903 पर पहुंच गई थी। इनमें से 1,006 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह फरीदाबाद में इस अवधि में महज 285 नए मामले सामने आए थे और कुल संख्या 1,27,053 पर पहुंची थी। मौत का आंकड़ा 739 पर ही था।

मौत

हरियाणा में पिछले 14 दिनों में हुई केवल एक संक्रमित की मौत

हरियाणा के राहत की बात यह रही कि पिछले 14 दिनों में यहां केवल एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,86,429 पर पहुंच गई है। इनमें से 10,617 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान पाबंदियां हटाने से गुरुग्राम में संक्रमण के मामलों में इजाफा जारी रहा है। ऐसे में सरकार को फिर से पाबंदियां लागू करनी पड़ सकती है। फरीदाबाद में पाबंदियां हटाने का कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा।

संक्रमण

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,38,971 हो गई है। इनमें से 5,21,743 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 11,191 रह गई है। हालात बेहतर होते देख सरकार ने महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां खत्म कर दी हैं। हालांकि, कई राज्यों में फिर से मामले बढ़ने लगे हैं।