
CMAT 2022: NTA ने जारी किए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के नतीजे जारी कर दिए हैं।
CMAT का आयोजन 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया था।
ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे CMAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
नतीजे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करना होगा।
एडमिशन
1,000 से अधिक मैनेजमेंट कॉलेजों में होगा CMAT के माध्यम से एडमिशन
इन नतीजों के आधार पर, उम्मीदवारों का CMAT स्कोर स्वीकार करने वाले मैनेजमेंट कॉलेजों में चयन प्रक्रिया के आगे के दौर के लिए चयनित किया जाएगा।
बता दें कि अधिकांश मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल हैं।
1,000 से अधिक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय MBA, PGDM जैसे कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CMAT परिणाम स्वीकार करते हैं।
उत्तर कुंजी
9 अप्रैल को जारी हुई थी उत्तर कुंजी
NTA ने CMAT की उत्तर कुंजी 9 अप्रैल को जारी की थी।
इसके बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 21 अप्रैल को शाम रात 11:50 बजे का समय दिया गया था। इसके साथ ही उम्मीदवार को 200 रुपये प्रत्येक आपत्ति के हिसाब शुल्क देना था।
अंत में इन आपत्तियों को लेकर विशेषज्ञों की समिति ने पुनर्विचार किया और आज यानि 30 अप्रैल को नतीजे जारी किए।
नतीजा
CMAT नतीजे कैसे डाउनलोड करें?
नतीजे देखने के लिए CMAT NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.cmat.nta.ac.in पर जाएं।
अब 'CMAT 2022: डाउनलोड स्कोर कार्ड' टैब पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
यहां आवेदक अपनी आवेदन संख्या और जन्म की तारीख का विवरण भरें।
सुरक्षा पिन भरें और 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें जिसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर CMAT स्कोर कार्ड दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
जानकारी
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ये दस्तावेज रखें तैयार
जो उम्मीदवार CMAT काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं उन्हें अपने साथ कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट, CMAT का एडमिट कार्ड, प्रोफेशनल डिग्री और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (अगर हो तो) और फोटो आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा।