हरियाणा: कक्षा 10वीं और 12वीं के 2.5 लाख छात्रों को मई में मिलेंगे फ्री टैबलेट
हरियाणा में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाई के लिए जल्द ही मुफ्त टैबलेट बांटे जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि टैबलेट में सभी शैक्षणिक सॉफ्टवेयर प्री-लोडेड होंगे और इसके साथ ही छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। मई में किए जाने वाले मुफ्त टैबलेट वितरण से लगभग 2.5 लाख छात्रों को फायदा मिलेगा। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
टैबलेट के साथ दिए जाने वाले सिम कार्ड में मिलेगा 2GB डाटा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि गुरूवार को खट्टर की अध्यक्षता में परचेज कमेटी की बैठक में उच्च कक्षाओं के लिए पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले पर्सनलाइज्ड और एडेप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर की खरीद को मंजूरी दी गई। इसके अलावा 47 करोड़ रुपये की लागत वाले लगभग पांच लाख डाटा सिम कार्ड की खरीद को भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इन सिम कार्डों की दैनिक डाटा सीमा 2GB होगी।
हुड्डा ने पढ़ाई पूरी होने के बाद टैबलेट वापस लेने के निर्णय की निंदा की
कंवर पाल ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यह बताया है कि जिन छात्रों को यह टैबलेट बांटे जाएंगे उन्हें इसे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस करना होगा। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा, "यह मजाक है। छात्रों को दिए गए गैजेट्स को आप वापस कैसे मांग सकते हैं? सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए। आम तौर पर ऐसे गैजेट तीन साल बाद कचरा बन जाते हैं।"
पिछले साल मई में हुई थी मुफ्त टैबलेट बांटने की घोषणा
बता दें कि कंवर पाल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान मई, 2021 में घोषणा की थी कि राज्य सरकार स्कूली छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए 8.6 लाख टैबलेट मुफ्त में बांटे जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि इस योजना से ऐसे छात्र जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे उपकरणों का खर्च नहीं उठा सकते हैं, वे डिजिटल रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। कंवर पाल के अनुसार सरकारी स्कूलों में कक्षावार पाठ्यक्रम से संबंधित डिजिटल सामग्री, ई-बुक्स, टेस्ट वीडियो और अध्ययन सामग्री टैबलेट पर उपलब्ध कराई जाएगी जो छात्रों को दी जाएगी।