NEET 2020: स्थगित हुई परीक्षा के कारण छात्रों को मिला अधिक समय, अब ऐसे करें तैयारी
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा मई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET) को अब स्थगित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन अब मई के बाद होगा। देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्तिथि को देखकर ये फैसला लिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अब परीक्षा की तैयारी करने के लिए और अधिक समय मिल गया है। आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। आइए जानें कैसे करें समय का सही उपयोग।
पहले बचे हुए सिलेबस को खत्म करें
अब आपको अधिक समय मिल गया है तो आपको पढ़ाई में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। आपको इस समय का अच्छा उपयोग करना चाहिए। आपको पहले बचे हुए सिलेबस को खत्म करना चाहिए। आपने अभी तक जितना भी पढ़ लिया है, उसे बाद में देखें। पहले बचे हुए सिलेबस को खत्म करें। उसके बाद सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को एक बार फिर से देखें और समझें कि आप ने कहीं कोई जरुरी टॉपिक या विषय छोड़ तो नहीं दिया है।
छोडे हुए टॉपिक पढ़ें
कई टॉपिक ऐसे होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं और समय कम होने के कारण हम उन टॉपिक्स को छोड़ देते हैं या बहुत अच्छे से नहीं पढ़ते हैं, लेकिन अब आपको अधिक समय मिल गया है। इस समय में आपको इन टॉपिक्स को पढ़ना और समझना चाहिए। कई बार ऐसे टॉपिक से अधिक नंबर का पूछ लिया जाता है और आप परीक्षा में उन प्रश्नों को हल कर पाते हैं। इसलिए उन टॉपिक्स पर ध्यान दें।
अपनी तैयारी का विश्लेषण करें
अधिकतर छात्र पढ़ाई का ज्यादा से ज्यादा समय सिलेबस खत्म करने में लगा देते हैं और पिछले साल के प्रश्न पत्र आदि हल नहीं करते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना जरुरी ही अपनी तैयारी का विश्लेषण करना भी है। हमें देखना चाहिए कि हमें क्या आता है और हमारी कमजोरी क्या है और फिर उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
किताबों के अलावा नए माध्यमों से कर सकते हैं पढ़ाई
अब आपके पास समय है तो आप विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई कर सकते हैं। आप यूट्यूब चैनल, मोबाइल ऐप आदि से पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि अधिक माध्यमों से पढ़ाई करने से कन्फ्यूजन हो सकता है, लेकिन एक प्रश्न को विभिन्न प्रकार से हल करने का तरीका भी पता चलता है। अगर अभी तक आप ने इन माध्यमों से पढ़ाई नहीं की है तो अब इस समय में आप इनका उपयोग कर सकते हैं।
रिवीजन पर दें ध्यान
कम समय होने के कारण छात्र सिलेबस के कवर करने में अपना पूरा समय दे देते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। अब अधिक मिले समय में आप पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं।