LOADING...
NEET 2020: कोरोना वायरस के कारण मई में होने वाली परीक्षा हुई स्थगित

NEET 2020: कोरोना वायरस के कारण मई में होने वाली परीक्षा हुई स्थगित

Mar 28, 2020
12:51 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण सभी राज्य स्तर की और बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही NTA ने JEE मेन अप्रैल परीक्षा भी स्थगित कर दी है। इसी बीच NEET 2020 परीक्षा को भी अब स्थगित कर दिया गया है। जी हां, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने 03 मई, 2020 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) को स्थगित कर दिया है। आइए जानें अब कब होगी परीक्षा।

नई तिथि

अब कब होगी परीक्षा?

कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। बोर्ड परीक्षाओं सहित लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अभी तक NEET को लेकर ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया था। वहीं अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है कि परीक्षा को मई के आखिरी सप्ताह तक स्थगित कर दिया है। इसका मतलब अब परीक्षा मई, 2020 के बाद आयोजित होगी।

ट्विटर पोस्ट

रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट

Advertisement

एडमिट कार्ड

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

NEET 2020 के लिए 27 मार्च, 2020 को एडमिट कार्ड जारी होने थे, लेकिन अब एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है। NTA के एक अधिकारी के अनुसार 14 अप्रैल, 2020 को रिव्यू होगा। उसके बाद एडमिट कार्ड जारी होने की नई तिथि की घोषणा की जाएगी। रमेश पोखरियाल ने छात्रों पर घर पर रहने की सलाह दी है और इस समय का सही प्रकार से उपयोग करने के लिए कहा है।

Advertisement

NEET

क्या है NEET परीक्षा?

NEET UG का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में अंडरग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसका आयोजन किया जाता है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ छात्र ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। ये राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इसे पास करना आसान नहीं हैं। इसे पास करने के लिए एक सही स्ट्रेटजी और तैयारी की जरुरत होती है।

Advertisement