12वीं के बाद भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए अपनाएं ये तरीके

लाखों युवा भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। IAF में नौकरी करना आपको महिमा और गौरव से भरा जीवन देता है। वायुसेना बहुत लोकप्रिय है, क्योंकि ये पर्याप्त अवसर और चुनौतीपूर्ण करियर प्रदान करता है। उम्मीदवार बैचलर डिग्री प्राप्त करने का इंतजार किए बिना ही 12वीं के बाद भी अपने IAF में शामिल होने के सपने को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसमें नौकरी के अवसर क्या हैं।
12वीं के बाद, वायुसेना में शामिल होने के इच्छुक छात्र राष्ट्रीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हो सकते हैं। NDA में शामिल होने के लिए उन्हें UPSC द्वारा आयोजित NDA परीक्षा में शामिल होना होगा और साथ ही उसमें चयनित होने की आवश्यकता भी है। केवल साढ़े 16 साल से 19 साल के पुरूष उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा सभी प्रमुख भारतीय शहरों में एक वर्ष में दो बार UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। NDA परीक्षा-1, मार्च-अप्रैल के आस-पास और NDA परीक्षा-2, अगस्त-सितंबर के आस-पास आयोजित की जाती है। इस साल यानी कि साल 2018 में दूसरी NDA परीक्षा 9 सितंबर, 2018 को आयोजित की गई थी। जिसके लिए आवेदन 6 जून, 2018 को शुरू हो गए थे और 2 जुलाई, 2018 तक आवेदन की अंतिम तिथि थी।
NDA परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि वे भारतीय नागरिक हों। साथ ही 1 जनवरी, 1962 से पहले देश में स्थायी रूप से आए नेपाल, भूटान और तिब्बती शरणार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों ने फिजिक्स और गणित के साथ विज्ञान विषय में 12वीं पास की हो। 12वीं कक्षा में पढाई कर रहे छात्र भी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आयोजित NDA परीक्षा के लिए उपस्थित छात्र भारतीय सशस्त्र बलों में विभिन्न पदों के लिए चुने जाते हैं। सबसे पहले छात्रों को एक परीक्षा में शामिल होना होता है। जो लोग NDA की लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करते हैं, उन्हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इन दोनों चरणों के बाद छात्रों को NDA के तहत प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है।
NDA परीक्षा और SSB साक्षात्कार पास करने बाद छात्रों को पुणे के पास खडकवासला में तीन साल के संयुक्त प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए भेजा जाता है। वहाँ छात्र BA/B.Sc/ बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस करते हैं और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करते हैं। इसके बाद छात्रों को वायु सेना अकादमी हैदराबाद में एक साल की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। ट्रेनिंग के बाद सैनिक छात्रों को वायु सेना के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता है।
अगर आप भारतीय सेना में भी शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप NDA के द्वारा इसमें भी शामिल हो सकते हैं। NDA द्वारा भारतीय सेना में शामिल होने की प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें।