असम: JEE मेन्स परीक्षा में दूसरे को बैठाकर टॉप करने वाले छात्र सहित चार गिरफ्तार
असम पुलिस ने सितंबर महीने में आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स में बड़ी धांधली का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने JEE मेन्स परीक्षा में 99.8% प्रतिशत अंक के साथ असम में टॉप करने वाले अभ्यर्थी और उसके पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थी ने परीक्षा में प्रॉक्सी (अपनी जगह दूसरे व्यक्ति को बैठाकर) के तहत यह सफलता हासिल की ओर से सरकार की आंखों में धूल झोंकी है।
टॉपर के खिलाफ धांधली को लेकर दर्ज कराया गया था मामला
NDTV के अनुसार गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छात्र नील नक्षत्र दास, उसके पिता डॉ ज्योतिर्मय दास (गुवाहाटी के एक डॉक्टर), हमेन्द्र नाथ सरमा, प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक (गुवाहाटी में परीक्षा केंद्र के कर्मचारी) है। उन्होंने बताया कि गत 23 अक्टूबर को मित्रदेव शर्मा ने अजरा पुलिस थाने में आरोपी छात्र के खिलाफ परीक्षा में धांधली करने और अनुचित साधनों के उपयोग का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस जांच में सही निकले आरोप
पुलिस आयुक्त गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसमें सामने आया कि आरोपी छात्र ने एक मध्य एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली एक अन्य एजेंसी की मदद से एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा एक कथित फोन कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया चैट के कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आ गए। इसके बाद पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कुबूल ली।
आरोपी अभ्यर्थी ने इस तरह से दूसरे युवक को बैठाया अपनी जगह
पुलिस आयुक्त गुप्ता ने बताया कि आरोपी 5 सितंबर, 2020 को परीक्षा देने के लिए केंद्र गया था। जहां उसने बायोमीट्रिक औपचारिकताएं पूरा की और परीक्षा की कॉपी पर अपना नाम और रोल नंबर लिखकर लौट आया। इसके बाद उसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति ने परीक्षा दी। पुलिस का कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में सेंटर के निरीक्षक ने आरोपी की मदद की थी और इसमें ग्लोबल एडु लाइट नाम का शैक्षिक संस्थान भी शामिल है।
किसी बड़े गिरोह की आशंका
पुलिस आयुक्त गुप्ता ने बताया कि IIT सहित देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाली परीक्षा में फर्जीवाड़े का यह अकेला मामला नहीं हो सकता है। यह एक बड़ा घोटाला हो सकता है, जिसमें किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका है। उन्होंने कहा परीक्षा देने वाले छात्र की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120(B), 419, 420, 406 और IT एक्ट R/W 66D के तहत मामला दर्ज किया है।