
JEE की तारीखों से मेल खाने के कारण कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदला
क्या है खबर?
कई राज्यों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन की तारीखों से मेल खाने के कारण बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है।
पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना ने JEE मेन की तारीखें जारी होने से पहले ही बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया था और अब तारीखों के टकराव के कारण शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
JEE मेन परीक्षा का पहला सत्र 16 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में 20 अप्रैल के बजाय 26 अप्रैल को समाप्त होंगी बोर्ड परीक्षाएं
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने अप्रैल के अंत में आयोजित होने वाली कक्षा 12 की रसायन विज्ञान और अर्थशास्त्र की परीक्षाओं में बदलाव किया है।
WBCHSE के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल के बजाय 26 अप्रैल को समाप्त होंगी।
बता दें कि कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण राज्य में पिछले साल उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थीं।
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 22 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी बोर्ड परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10 और 12 की टर्म-2 परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन करके फाइनल डेटशीट जारी कर दी है।
कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं थ्योरी परीक्षाओं के बाद 23 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी और 13 अप्रैल को समाप्त होंगी।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में 22 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने कक्षा 12 की परीक्षाओं की तारीख 24 फरवरी को जारी कर दी थी, लेकिन JEE मेन परीक्षा की तिथियां जारी होने के बाद इनमें बदलाव किया गया है।
आंध्र प्रदेश में अब यह परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को खत्म होंगी।
BIEAP की तरफ से जारी नए शेड्यूल अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं JEE मेन के पहले चरण की परीक्षा खत्म होने के एक दिन बाद शुरू होंगी।
कर्नाटक
कर्नाटक में अब 22 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नया ड्राफ्ट शेड्यूल जारी कर दिया है।
इसके अनुसार, अब कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 अप्रैल से लेकर 11 मई तक किया जाएगा।
कर्नाटक बोर्ड के जिन छात्रों को इस परीक्षा के शेड्यूल से कोई आपत्ति है, वो इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
छात्र 5 मार्च तक इस शेड्यूल के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
तेलंगाना
तेलंगाना में 20 अप्रैल की बजाय 22 अप्रैल से आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने भी राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया है।
TSBIE की तरफ से पहले जारी की गई डेटशीट JEE मेन परीक्षाओं की तारीख से मेल खा रही थी जिसके बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया।
तेलंगाना में बोर्ड परीक्षाएं पहले 20 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब राज्य की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी।
JEE
कब होंगी JEE मेन परीक्षाएं?
इस साल JEE मेन परीक्षा अप्रैल और मई में दो बार आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षाएं 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी, वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 24 से 29 मई तक आयोजित की जाएंगी।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने स्पष्ट किया है कि यह जरूरी नहीं है कि उम्मीदवार दोनों चरण की परीक्षाओं में भाग लें और वे किसी एक चरण की परीक्षा में भी हिस्सा ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन
JEE मेन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
JEE मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा 31 मार्च तक रहेगी। इसके लिए छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
इसके बाद छात्र अपने नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके JEE मेन्स पंजीकरण फॉर्म को पूरा करें।
अब व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद छात्र फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
अंत में परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।