Page Loader
NEET 2020: क्या आगे बढ़ी परीक्षा की तिथि? MHRD सचिव ने दी जानकारी

NEET 2020: क्या आगे बढ़ी परीक्षा की तिथि? MHRD सचिव ने दी जानकारी

Mar 23, 2020
02:24 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण सभी राज्य और केंद्रीय स्तर की परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। वहीं 03 मई, 2020 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। सभी उम्मीदवारों परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं परीक्षा स्थगित होने को लेकर MHRD के सचिव ने जानकारी दी है। आइए जानें क्या स्थगित होगी परीक्षा।

MHRD सचिव

अभी नहीं लिया गया फैसला

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के सचिव अमित खरे ने इंडियन एक्प्रेस को बताया कि NEET 2020 को स्थगित करने के बारे में अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। इसके साथ ही अमित ने ये भी कहा कि परीक्षा स्थगित करने का फैसला आगे की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा। अभी परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी। उम्मीदवार परीक्षा की नवीनतम अपडेट के लिए लगतार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

जानकारी

इतने छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2020 के लिए 15.93 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 33 हजार से अधिक उम्मीदवार जम्मू और कश्मीर से हैं। NEET UG एक बड़े स्तर की परीक्षा है। हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा मे शामिल होते हैं।

परीक्षा तैयारी

परीक्षा की तैयारी में नहीं करें लापरवाही

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए लापरवाही नहीं देनी चाहिए। कुछ उम्मीदवार ये सोचने लगते हैं कि परीक्षा की तिथि टल जाएगी और वे तैयारी करने में लापरवाही देने लगते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचें और अपने शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई करें। अगर परीक्षा स्थगित होती है तो आपको आप उस समय में परीक्षा की अधिक तैयारी कर पाएंगे, लेकिन अभी लापरवाही नहीं करें।

टिप्स

परीक्षा के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

परीक्षा की तैयारी करते समय आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर ध्यान देना चाहिए। एक सही टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। टाइम टेबल में रिवीजन के लिए अलग से समय देना चाहिए। पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। परीक्षा के दिन के लिए जारी महत्वपूर्ण निर्देशों का ध्यान रखना चाहिए। कौन सी चीज परीक्षा केंद्र ले जानी है और कौन सी नहीं, इसका ध्यान रखें। साथ ही परीक्षा के लिए तय समय पर पहुंचे।

अन्य परीक्षाएं

अभी तक ये परीक्षाएं हो चुकी हैं स्थगित

कोरोनो वायरस के कारण केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की बोर्ड परीक्षाएं और राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही NTA ने अप्रैल में होने वाली JEE मेन परीक्षा को भी टाल दिया है। इतना ही नहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, बिहार DElEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020, BPSC असिस्टेंट इंजीनियरिंग परीक्षा और IIT दिल्ली व IIT कानपुर आदि की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं।