JEE Main January 2020 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले टॉपर्स के बारे में जानें
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा जनवरी में आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) का रिजल्ट 17 जनवरी, 2020 को जारी कर दिया गया है। 07-09 जनवरी, 2020 से बीच देश भर के 233 शहरों में आयोजित होने वाली परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा में नौ उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आइए इस लेख से सभी टॉपर्स के बारे में जानें।
राजस्थान से हैं ये दो टॉपर
JEE Main जनवरी सेशन में राजस्थान के दो छात्र पार्थ द्विवेदी और अखिल जैन ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है। बता दें कि पार्थ भरतपुर से और अखिल कोटा से हैं। इन दोनों टॉपर्स ने परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया था। पार्थ IIT-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखते हैं और अखिल को भी JEE एडवांस्ड के माध्यम से टॉप IIT में प्रवेश लेना है।
दिल्ली के निशांत अग्रवाल ने भी किया टॉप
दिल्ली के निशांत अग्रवाल ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया और उनके जुड़वां भाई प्रणव अग्रवाल ने परीक्षा में 99.93 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वे दोनों JEE-मेन अप्रैल सेशन में फिर से शामिल होना चाहते हैं और IIT में प्रवेश लेने का लक्ष्य रखते हैं।
आंध्र प्रदेश से भी हैं दो टॉपर
आंध्र प्रदेश के एल जितेंद्र और थाडावर्ती विष्णु श्री साईं शंकर भी 100 पर्सेंटाइल हासिल करके टॉपर्स में शामिल हुए हैं। जितेंद्र श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान के छात्र हैं। उनका लक्ष्य IIT-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साईं शंकर शिक्षाविदों के परिवार से आते हैं। वे इंजीनियरिंग करने और मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहते हैं।
हरियाणा से दिव्यांशु अग्रवाल ने किया टॉप
हरियाणा के हिसार के दिव्यांशु अग्रवाल ने भी JEE-मेन जनवरी सेशन में टॉप किया है। डॉक्टरों के परिवार में जन्मे दिव्यांशु श्री राम आइडियल स्कूल हिसार के छात्र हैं। उनका उद्देश्य JEE-एडवांस्ड को पास करके IIT से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना है।
तेलंगाना के ये टॉपर्स हैं एक ही संस्थान के छात्र
JEE-मेन टॉपर्स में तेलंगाना के रोन्गाला अरुण सिद्दार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी भी शामिल हैं। सिद्धार्थ हैदराबाद में श्री चैतन्य के छात्र हैं। उनका लक्ष्य IIT-बॉम्बे से इंजीनियरिंग करना है। वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का अध्ययन करना और सॉफ्टवेयर डेवलप करना चाहते हैं। कुशाल भी श्री चैतन्य के छात्र हैं। साथ ही वे किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY) को भी फॉलो करते हैं।
गुजरात से निसर्ग रहे टॉपर
गुजरात के वडोदरा के निसर्ग चड्ढा ने भी इस बार जनवरी में होने वाली JEE मेन परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वह नवरचना स्कूल के छात्र हैं और उन्होंने 98 प्रतिशत नंबर के साथ अपने स्कूल में 10वीं क्लास में टॉप किया था। आपको बता दें कि उनके माता-पिता डॉक्टर हैं। निसर्ग IIT बॉम्बे या IISC बैंगलोर में अंडरग्रेजुएशन करना चाहते हैं।