JEE Main April 2020: अच्छा स्कोर करने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे IITs, NITs आदि में प्रवेश के लिए अप्रैल में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन का आयोजन करने जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए अब काफी कम समय रह गया है। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें भी याद रखनी होगी। इसलिए हम इस लेख कुछ उपयोगी बातें बताने वाले हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
जैसे कि आपको पता है कि अब आपके पास परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है, इसलिए आपको पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना होगा। उम्मीदवारों को रोजाना कम से कम पांच से छह घंटे पढ़ाई करनी होगी। अपने डाउट को रोजाना क्लीयर करें, किसी भी डाउट को कल के लिए नहीं छोडें। प्रत्येक प्रश्न को हल करके समझें। आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस को देखें और सिलेबस के टॉपिक्स का ही रिवीजन करें। रोजाना मॉक टेस्ट हल करें।
भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां
कई उम्मीदवारों परीक्षा की तैयारी के समय और परीक्षा के दौरान कई गलतियां कर देते हैं। उम्मीदवारों को उन गलतियों से बचना चाहिए। एक टॉपिक के लिए एक से अधिक किताबों से पढ़ाई नहीं करें। इससे आपको कन्फ्यूजन हो सकता है। ये समय तैयारी के लिए बहुत जरुरी है, इसलिए सोशल मीडिया पर अधिक समय न बिताएं। बेसिक को क्लीयर रखें। इससे आप परीक्षा में अच्छा कर पाएंगे। परीक्षा के दौरान एक ही प्रश्न पर अधिक समय नहीं लगाना चाहिए।
तनाव का रखें खास ध्यान
परीक्षा का समय पास आते-आते छात्रों में तनाव होना आम बात है, लेकिन छात्रों को इस तनाव से दूर रहना होगा। तनाव के कारण आप परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पाएंगे और आप बीमार भी हो जाएंगे। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखान होगा कि आप तनाव से कैसे दूर रहें। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।