
NATA 2022: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
आर्किटेक्ट बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है।
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।
NATA के लिए उम्मीदवार तीन में से किसी भी चरण की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 मई तक चलेगी। दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून और तीसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जून तक चलेगी।
योग्यता
NATA के लिए आवेदन करने से पहले जान लें शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ अपनी कक्षा 12 की परीक्षा पूरी की है या अध्ययन के विषय के रूप में गणित के साथ 10+3 डिप्लोमा किया है, वह NATA के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवार जो इस वर्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ अपनी कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले हैं और जो छात्र साथ में 10+3 डिप्लोमा कर रहे हैं, वह भी NATA के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
परीक्षा
किस चरण की परीक्षा किस तारीख को होगी?
शेड्यूल के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा 12 जून को, दूसरे चरण की परीक्षा 3 जुलाई को और तीसरे चरण की परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि CoA इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में कराएगा। पहली पाली की परीक्षा जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उत्तर
तीन घंटे में देने होंगे 125 प्रश्नों के उत्तर
बता दें कि NATA में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 125 प्रश्नों के उत्तर तीन घंटे में देने होंगे।
यह प्रश्न संख्यात्मक तर्क, मौखिक तर्क, किसी स्थिति पर आधारित तर्क या किसी चित्र पर आधारित तर्क से होंगे। इसके अलावा गणित, फिजिक्स, ज्योमेट्री से जुड़े प्रश्न होंगे।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे और सभी प्रश्न अंग्रेजी भाषा में होंगे। हालांकि, कुछ प्रश्न क्षेत्रीय भाषा पर आधारित हो सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन
NATA के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
NATA के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर ' NATA 2022 रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
अब सभी आवश्यक विवरण भरें।
इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब उम्मीदवार NATA के लिए भरा गया यह आवेदन पत्र जमा कर दें।
रजिस्ट्रेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NATA का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।