JEE मेन: जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2022 को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अहम जानकारी दी है। NTA ने JEE मेन के दूसरे सत्र (जुलाई) के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार यानि 1 जून, 2022 से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दूसरे सत्र के लिए 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं छात्र
बता दें कि जुलाई सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, JEE मेन का आयोजन जून और जुलाई में दो सत्रों में किया जाएगा। JEE मेन का पहला सत्र 20 जून से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा , जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू हुई है।
पहले सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी कर सकते हैं आवेदन
ऐसे छात्र जो पहले सत्र के लिए आवेदन कर चुके हैं और वह दूसरे सत्र की परीक्षा में भी शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने पहले सत्र की आवेदन संख्या की मदद से दोबारा लॉगिन करना होगा। इसके बाद उन्हें अपना पेपर, भाषा का चयन और जिस शहर में परीक्षा देनी है, उसका चयन करना होगा। इसके बाद परीक्षा शुल्क जमा करके वे दूसरे सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
पहले सत्र के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि NTA जल्द ही पहले सत्र की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। पहले सत्र के लिए आवेदन कर चुके छात्रों को परीक्षा शहर, एडमिट कार्ड डाउनलोड और परिणाम आने की तारीख जैसी जानकारियां JEE मेन के आधिकारिक पोर्टल पर आने वाले दिनों में जारी कर दी जाएंगी। दूसरे सत्र के छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जुलाई मध्य में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
JEE मेन परीक्षा के लिए आयोजित किए जाएंगे दो पेपर
JEE मेन का पेपर-1 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), IIT, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI), केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य सरकारों से वित्त पोषित या मान्यता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम B.E. या B.Tech में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर-2 देश भर के आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Arch और B-प्लानिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाएगा। इनके स्कोर के आधार पर JEE एडवांस परीक्षा होगी और फिर इन संस्थानों में दाखिले मिलेंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
JEE मेन में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शल्क जमा करना होगा। वहीं महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये आवेदन शुल्क है। इसके अलावा विदेशी पुरूष छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपये है, जबकि विदेशी महिला, थर्ड जेंडर और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,500 रुपये आवेदन शुल्क है।
JEE मेन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
JEE मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद छात्र अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके JEE मेन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करें। अब व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ-साथ आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद छात्र फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें। अब परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।