UPPSC ने PCS प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, 12 जून को होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में 16 मार्च को PCS की भर्ती निकाली गई थी और 16 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चली थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस PCS परीक्षा का आयोजन 12 जून, 2022 को राज्य के 28 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी के साथ एक फोटो आईडी कार्ड भी लेकर जाना है।
UPPSC इस भर्ती के माध्यम से 250 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर भर्ती की संख्या भविष्य में घट या बढ़ भी सकती है। पदों के नाम और संख्या नीचे बताई गई है: उप-प्रभागीय न्यायाधीश (SDM)- 39 पद उप पुलिस अधीक्षक (DSP)- 93 ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी (BDO)- 36 नायब तहसीलदार- 34 बेसिक शिक्षा अधिकारी- 13 सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO)- 04 जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO)- 05 बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO)- 14
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, लिंग और सत्यापन कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका UPPSC PCS का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
UPPSC को PCS के 250 पदों के लिए कुल 6,05,023 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो एक पद के लिए 2,420 उम्मीदवार दावेदारी पेश कर रहे हैं और PCS भर्ती के लिए परीक्षा में स्पर्धा बढ़ गई है। बता दें कि 2021 में PCS के 678 पदों पर भर्ती निकाली गई थी और इसके लिए 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 2020 में PCS के लिए 5,95,696 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।