JEE Main 2020: परीक्षा के दिन इन बातों का रखें खास ध्यान, करेंगे अच्छा स्कोर
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे IITs, NITs आदि में प्रवेश के लिए अप्रैल में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन का आयोजन करने जा रही है। परीक्षा में अच्छा करने के लिए अच्छी तैयारी के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन के लिए कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा। कई बार अच्छी तैयारी के बाद भी परीक्षा के दिन उम्मीदवार कुछ गलतियां कर जाते हैं। आइए जानें परीक्षा के दिन किन बातों का रखें ध्यान।
परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र देखना है बहुत जरुरी
उम्मीदवारों को एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन कई उम्मीदवार इस बात को टाल देते हैं। ऐसा करना उनकी बड़ी गलती होती है। उम्मीदवारों को एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र जाना चाहिए और उसकी लोकेशन आदि देखनी चाहिए। इससे उन्हें परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र ढूंढने में समय नहीं लगता और वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं, क्योंकि एक दिन पहले जाने से उन्हें दूरी और समय का पता चल जाता है।
रिपोर्टिंग टाइम तक पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र पहुंचने का एिक रिपोर्टिंग टाइम होता है। उम्मीदवार अकरसर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। ये नहीं करना चाहिए। रिपोर्टिंग टाइम पर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे। तय समय के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले को परीक्षा देने की अनुमति नहीं होती है।
अटेंडेंस शीट में सही से भरें जानकारी
परीक्षा के दिन छात्र एक और सबसे बड़ी गलती करते हैं। वे अटेंडेंस शीट को सही से नहीं भरते हैं। परीक्षा की जल्दबाजी में अटेंडेंस शीट पर ध्यान नहीं देते हैं और अटेंडेंस शीट में पूछी गई जानकारी गलत भर देते हैं या ओवरराइटिंग कर देते हैं। आंसर शीट में आवश्यक विवरण दर्ज करें, अपना हस्ताक्षर, बाएँ हाथ का अंगूठा छाप और उपयुक्त स्थान पर फोटोग्राफ चिपकाएं। लेफ्ट-हैंड थम्ब इम्प्रेशन स्पष्ट लगाएं।
समय मैनेजमेंट का रखें खास ध्यान
समय मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों को परीक्षा देनी चाहिए। कई बार उम्मीदवार एक ही प्रश्न पर अटक जाते हैं और अपना समय बेकार कर देते हैं। उम्मीदवार को इस बात को ध्यान में रखकर परीक्षा देनी चाहिए कि परीक्षा में प्रश्न ज्यादा और समय कम होता है। इसलिए पहले आसान प्रश्नों को हल करें। उसके बाद कठिन प्रश्नों को हल करें, जिससे कि आपका समय बर्दाब नहीं होगा।
शांत मन से दें परीक्षा
उम्मीदवारों को शांत मन से परीक्षा देनी चाहिए। परीक्षा के दिन तनाव होना आम बात है, लेकिन परीक्षा के समय उम्मीदवारों को तनाव नहीं लेना चाहिए। आप पढ़ी हुई चीजों को भूल जाते हैं। इससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं।