IIT मद्रास में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप, पूरे परिसर में लॉकडाउन लागू
एक तरह जहां देश में सकल रूप से कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है, वहीं तमिलनाडु स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां रविवार को 32 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसको देखते हुए पूरे IIT मद्रास कैंपस में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रों को हॉस्टलों में रहने तथा कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं।
IIT मद्रास में गत दो सप्ताह में सामने आए संक्रमण के 71 मामले
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार IIT मद्रास कैंपस में पिछले दो सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 71 मामले सामने आए हैं। इनमें 66 छात्र, चार मेस कर्मचारी और एक क्वार्टर कर्मचारी शामिल है। इनमें सबसे अधिक 32 मामले रविवार को सामने आए हैं और मामलों के और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए संस्थान ने पूरे परिसर में लॉकडाउन लागू कर दिया है और सभी छात्रों को कोरोना वायरस की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
सभी विभाग और कार्यों को तत्काल बंद करने के दिए आदेश
परिसर में एक साथ 32 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद IIT मद्रास प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी विभाग, पुस्तकालय और कार्यों को तत्काल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा सभी संकाय के कर्मचारियों, परियोजना कर्मचारी और सभी शोध विशेषज्ञों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। इसी तरह कैंपस के छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों और कर्मचारियों को कमरे से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
छात्र और कर्मचारियों को दिए लक्षण नजर आने पर सूचना देने के निर्देश
IIT मद्रास प्रशासन ने होस्टल में रहने वाली सभी छात्र और कर्मचारियों को बुखार, खांसी, गले में खराश, दस्त और स्वाद की कमी सहित अन्य लक्षण नजर आने पर तत्काल IIT मद्रास अस्पताल के अधिकारियों को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
IIT मद्रास के साथ मिलकर काम कर रहे हैं स्वास्थ्य अधिकारी
राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा है कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए IIT मद्रास के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को बाहर नहीं निकलने को कहा गया है और IIT मद्रास प्रशासन को कैंपस को सैनिटाइज कराने, छात्रों को कमरों में ही भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसी तरह संस्थान के सभी छात्र और कर्मचारियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
नौ छात्रावास और एक गेस्ट हाउस में से सामने आए मामले
IIT मद्रास के रिकॉर्ड के अनुसार संक्रमण के मामले नौ छात्रावास और एक गेस्ट हाउस में से सामने आए हैं। वर्तमान में इन छात्रावासों में कुल 774 छात्र रह रहे हैं। इनमें से अब तक 408 छात्रों के नमूने लिए जा चुके हैं और शेष की प्रक्रिया जारी है। कृषणा हॉस्टल में संक्रमण के सबसे अधिक 22 और जमुना हॉस्टल में 20 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी कैंपस तक संक्रमण पहुंचने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।
छात्रों ने IIT मद्रास पर लगाए गंभीर आरोप
इस संबंध में छात्रों ने बताया कि IIT मद्रास की ओर से लंबे समय से एक ही मैस संचालित की जा रही है और शोष विशेषज्ञों को रखने के लिए कई छात्रों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था। इसके कारण परिसर तक कोरोना संक्रमण पहुंच गया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में संक्रमण किसके कारण फैला यह तो पता नहीं है, लेकिन कॉलेज में प्रतिदिन लोगों को आवागमन की इजाजत दी गई थी। इससे इसका पता लगाना मुश्किल है।
निकाय अधिकारियों के लगातार संपर्क में है IIT मद्रास
IIT मद्रास के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कैंपस के हॉस्टलों में महज 10 प्रतिशत छात्रों को रखने की व्यवस्था की गई है। हॉस्टल में संक्रमण का मामला सामने आने पर उन्होंने निकाय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी थी। इसके अलावा निकाय अधिकारियों के सलाह लेकर संक्रमण से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शोध विशेषज्ञ शहर में रहकर प्रतिदिन आते थे, लेकिन उन्हें प्रोटोकोल के आधार पर ही प्रवेश दिया जाता था।
भारत और तमिलनाडु में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 27,071 नए मामले सामने आए और 336 की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 98,84,100 हो गई है। इनमें से 1,43,355 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,52,586 हो गई है। इसी तरह तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,98,888 पर पहुंच गई है और इनमें से अब तक कुल 11,895 मरीजों की मौत हो चुकी है।