Page Loader
भारतीय नौसेना ने निकाली 1,400 अग्निवीरों की भर्ती, जानें योग्यता और अन्य अहम बातें
भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR के 1,400 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है

भारतीय नौसेना ने निकाली 1,400 अग्निवीरों की भर्ती, जानें योग्यता और अन्य अहम बातें

Nov 26, 2022
06:41 pm

क्या है खबर?

12वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना में अग्निवीर सीनियर सेकंड्री रिक्रूट (SSR) के 1,400 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से होगी और 12 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए।

योग्यता

आवेदन के लिए योग्यता और आयु कितनी होनी चाहिए?

भारतीय नौसेना की इस भर्ती में किसी भी बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास या उसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए 1 मई, 2002 के बाद और 31 अक्टूबर, 2005 से पहले जन्मे उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे। महिला भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगी क्योंकि अग्निवीर योजना लागू होने के बाद SSR भर्ती में महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाने लगा है।

काम की बात

किसे कितना आवेदन शुल्क देना होगा?

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के सभी पुरुष और महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, यदि किसी उम्मीदवार की ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया असफल हो जाती है तो उसे सात दिनों मे रिफंड कर दिया जाएगा।

प्रक्रिया

किसके लिए कितने पद और कैसे होगा चयन?

अग्निपथ योजना के तहत आयोजित इस SSR भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1,120 पद और महिला उम्मीदवारों के 280 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 सवालों को एक घंटे में हल करना होगा। सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, वहीं गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

सैलरी

चयन के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?

इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, उन्हें पहले वर्ष कुल 30,000 और कटौती के बाद 21,000 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी। दूसरे वर्ष में कुल 33,000 और कटौती के बाद 23,100 रुपये सैलरी मिलेगी। इसी तरह तीसरे वर्ष में कुल 36,500 और कटौती के बाद 25,550 रुपये और चौथे वर्ष में कुल 40,000 और कटौती के बाद 28,000 रुपये सैलरी मिलेगी। काटी गई राशि केंद्र सरकार की प्रोत्साहित राशि के साथ वापस कर दी जाएगी।