भारतीय नौसेना में निकली 2,500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
भारतीय नौसेना के साथ जुड़कर अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना ने आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट्स (SSR) के अगस्त, 2022 में शुरू होने वाले बैच के लिए भर्ती निकाली है। 2,500 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
आर्टिफिशर अपरेंटिस - उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से एक विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों से कक्षा 12 पास होना चाहिए। सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट - सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस से किसी एक विषय में कक्षा 12 पास होना चाहिए।
वेतन कितना मिलेगा?
भारतीय नौसेना की नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार का चयन होने के बाद उन्हें शुरुआती ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें हर महीने 14,600 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद कैडेट्स नेवी के डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 में प्रमोट होंगे। इस दौरान उन्हें 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा आर्टिफिशर अपरेंटिस के पद पर चयनित हुए लोगों को हर महीने 5200 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
पहला चरण में दोनों पदों के लिए एक लिखित परीक्षा होती है। पेपर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे जिसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा चरण में फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है। इसमें उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी और एक मिनट में 20 उठक-बैठक के साथ 10 पुशअप लगाने होंगे। दोनों चरण में पास होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट होगा और फिर मेरिट लिस्ट देखते हुए चयन किया जाएगा।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
बता दें कि आर्टिफिशर अपरेंटिस और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त, 2002 से पहले और 31 जुलाई, 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.joinindiannavy.gov.in वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद मुख्य पेज पर 'भारतीय नौसेना ऑनलाइन फॉर्म' लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडो खुलेगी, जिसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें। भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी का प्रिंटआउट निकालकर रख लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।