भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
भारतीय सेना में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद के लिए धार्मिक शिक्षकों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
JCO के कितने पदों पर भर्ती होगी?
बता दें कि JCO भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल JCO के कुल 128 पदों पर भर्ती होगी जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है: पंडित: 108 पद गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा): 5 पद ग्रंथी: 8 पद मौलवी (सुन्नी): 3 पद लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया): 1 पद पादरी: 2 पद लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान)- 1 पद
भारतीय सेना में JCO को क्या काम करना होगा?
भारतीय सेना में JCO के पद पर भर्ती होने वालों की जिम्मेदारी सैनिकों को धार्मिक ग्रंथों का उपदेश देना और रेजिमेंटल या यूनिट में विभिन्न धार्मिक परंपराओं को पूरा करना है। इसके अलावा उन्हें अंतेष्टि में शामिल होना, अस्पतालों में बीमारों के लिए प्रार्थना के साथ-साथ मंत्री, दीक्षांत समारोह के साथ प्रार्थना पढ़ना, सजा काट रहे सैनिकों से मिलने, बच्चों और सूचीबद्ध लड़कों और अधिकारी, सैनिक और उनके परिवारों को विशेष धार्मिक निर्देश देने जैसे काम करने होंगे।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
पंडित (सामान्य और गोरखा): उम्मीदवार हिंदू होना चाहिए। इसके अलावा उसके पास संस्कृत में आचार्य या शास्त्री की डिग्री होनी चाहिए और शास्त्री या आचार्य में कर्मकांड मुख्य या कोर विषय होना चाहिए। ग्रंथी: उम्मीदवार सिख होना चाहिए। इसके अलावा उसका किसी विषय के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए और पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। मौलवी: उम्मीदवार मुस्लिम होना चाहिए। इसके अलावा किसी विषय में ग्रेजुएशन पास होने के साथ-साथ अरबी या उर्दू में आलिम या अदीब-ए-माहिर होना चाहिए।
पादरी और बौद्ध भिक्षु के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
पादरी: उम्मीदवार का ईसाई होने के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। इसके साथी ही उम्मीदवार का उपयुक्त अथॉरिटी से प्रीस्टहुड हासिल किया होना चाहिए और स्थानीय बिशप से अप्रूव होना चाहिए। बौद्ध भिक्षु: उम्मीदवार का बौद्ध होने के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का उपयुक्त अथॉरिटी द्वारा भिक्षु या बौद्ध पुजारी के रूप में नियुक्त किया होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भारतीय सेना की तरफ से परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को कराया जाएगा। JCO के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए दो अलग-अलग पेपर होंगे। बता दें कि लिखित परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को दोनों पेपर में 100 में से कम से कम 40 अंक प्राप्त करने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे "JCO / OR Apply / Login" लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा कर दें।