NCERT में प्रोफेसर और लाइब्रेरियन सहित कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है।
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 28 अक्टूबर है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
NCERT के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 292 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को NCERT के नई दिल्ली मुख्यालय या फिर अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में स्थित इसकी घटक इकाइयों में नियुक्ति की जाएगी।
NCERT की तरफ से जारी की गई पदवार संख्या आपको नीचे बताई गई है:
प्रोफेसर- 39 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 97 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर-153 पद
लाइब्रेरियन- 1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 2 पद
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर: इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवार का PhD पास होना अनिवार्य है।
असिस्टेंट प्रोफेसर: इस पद के लिए उम्मीदवार का UGC-NET पास होने के साथ-साथ PhD पास होना अनिवार्य है।
लाइब्रेरियन: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन और PhD किया होना अनिवार्य है।
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: इस पद के लिए उम्मीदवार का लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन पास होने के साथी ही PhD या UGC-NET किया होना अनिवार्य है।
जानकारी
चयन प्रकिया क्या होगी?
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र और अनुभव से जुड़े दस्तावेज जांचें जाएंगे और इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
वेतन
वेतन कितना मिलेगा?
प्रोफेसर, लाइब्रेरियन: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक लेवल 14 के साथ प्रति महीने 1,44,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
एसोसिएट प्रोफेसर: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक लेवल 13A के साथ प्रति महीने 1,31,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक लेवल 10 के साथ प्रति महीने 57,700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये जमा करने होंगे।
वहीं महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ncert.nic.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर जाकर फैकल्टी पदों पर आवेदन करने वाले लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें।
अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट की कॉपी निकालकर रख लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदावर आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।