
मध्य प्रदेश में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर निकली भर्ती
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप-5 के अंतर्गत फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन समेत कुल 1,260 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार MPPEB की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी- 194
पुरुष स्टाफ नर्स- 445
मेल नर्स- 36
फार्मासिस्ट ग्रेड-2- 7
टेक्नीशियन- 29
आयुर्वेद कम्पाउंडर- 174
होम्योपैथी कम्पाउंडर- 3
यूनानी कम्पाउंडर- 37
स्टाफ नर्स- 131
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)- 28
फार्मासिस्ट (यूनानी)- 2
पैथालॉजी टेक्नीशियन- 1
लैब टेक्नीशियन- 34
ओटी टेक्नीशियन- 6
ऑडियो मेस्ट्रिस्ट- 4
क्षारसूत्र टेक्नीशियन- 7
रेडियोग्राफर- 1
पंचकर्म टेक्नीशियन- 11
असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन- 1
पंचकर्म सहायक- 43
लेबोरेटरी सहायक- 36
ड्रेसर- 13
कम्पाउंडर (आयूर्वेद)- 2
कम्पाउंडर (यूनानी)- 3
डार्करूम में अटेंडेंट- 4
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
बता दें कि पुरूष स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 50 प्रतिशत अंक के साथ BSc नर्सिंग पास होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार का कक्षा 12 में केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
इसके साथ ही रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसलिंग का जीवित पंजीयन होना जरूरी है।
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
परीक्षा
25 नवंबर को होगा परीक्षा का आयोजन
MPPEB के अनुसार, इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जिसका आयोजन 25 नवंबर को होगा।
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरे पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
बता दें कि सुबह की पाली में उम्मीदवारों को 7 बजे और दूसरी पाली के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1 बजे एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
मध्य प्रदेश में निकाली गई इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़े वर्ग (OBC), विभाग, निगम, मंडल, आयोग, स्वायत्तशासी निकाय या होम गार्ड आदि में कार्यरत शासकीय सेवक और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा 45 साल होगी।
बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये जमा करने होंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें और फिर आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकलवा लें।