Page Loader
Indian Navy Recruitment: SSR, MR और AA के लिए आगे बढ़ी आवेदन तिथि

Indian Navy Recruitment: SSR, MR और AA के लिए आगे बढ़ी आवेदन तिथि

Dec 14, 2018
06:47 pm

क्या है खबर?

जो उम्मीदवार इंडियन नेवी भर्ती 2019 (भारतीय नौसेना भर्ती) देख रहे हैं, उनके पास एक बहुत अच्छा मौका है। आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय नौसेना ने सेलर एन्ट्री आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA), सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR), मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए आज यानी कि 14 दिसंबर, 2018 से आवेदन शुरू हो रहे थे, लेकिन अब आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं अब कब होंगे आवेदन।

भर्तियां

3,400 पदों पर होनी है भर्तियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSR के लिए लगभग 2,500 पदों पर, AA के लिए लगभग 500 पदों पर और MR के लिए लगभग 400 पदों पर भर्तियां होनी है। इसके लिए आवेदन 14 दिसंबर, 2018 से शुरू होकर 30 दिसंबर, 2018 तक होने थे। लेकिन अब भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लाइन लिखकर आ रही है, जिसमें कहा गया है कि SSR, AA और MR की आवेदन तिथि पोस्टपोन कर दी (टाल दी) गई है।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में उनके प्रदर्शन के आधर पर बनी मेरिट लिस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को पहले CBT पास करना होगा। उसके बाद PFT से गुजरना होगा, अंत में उनका मेडिकल होगा। तब वे भारतीय नौसेना में भर्ती हो पाएंगे। साथ ही आपको ये भी बता दें कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी को आवेदन फीस देनी होगी।

आवेदन

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले (अगर आपने रजिस्टर नहीं किया है तो) अपनी ई-मेल आईडी के साथ www.joinindiannavy.gov.in पर स्वयं को रजिस्टर करें। आप अपनी वैध और सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें। रजिस्टर ई-मेल आईडी के साथ 'लॉग-इन' करें और 'Current Opportunities' पर क्लिक करें। अब 'Apply'(√) बटन पर क्लिक करें। फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट करें। सही, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। ध्यान रखें कि नीले रंग के बैकग्राउंड वाली तस्वीर ही अपलोड करें।

जानकारी

जाने कब होंगे आवेदन

आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ जाने से सभी उम्मीदवार सोच रहे होंगे कि अब वे कब आवेदन कर पाएंगे। अभी आवेदन की नई तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है कि जल्द ही तिथि की घोषणा होगी।