SSC: CGL, CHSL और GD कॉन्स्टेबल समेत कई परीक्षाओं की तारीखें घोषित, देखें पूरा कार्यक्रम
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL), कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL) और जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल समेत कई अन्य भर्तियों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन तारीखों का पूरा विवरण नीचे विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी इसे चेक कर सकते हैं।
कब कौन-सी परीक्षा होगी?
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, CGL भर्ती, 2021 का स्किल टेस्ट 4 जनवरी, 2023 से 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा CHSL 2021 का स्किल टेस्ट 6 जनवरी को संपन्न कराया जाएगा। वहीं कांस्टेबल GD भर्ती 2022 के लिए 10 जनवरी से 14 फरवरी तक विभिन्न चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होगी। इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती, 2021 के स्किल टेस्ट 15 फरवरी और 16 फरवरी को आयोजित कराया जाएगा।
SSC CGL के जरिए कहां मिलती है नौकरी?
SSC की ओर से आयोजित की जाने वाली CGL परीक्षा के जरिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) और सब-इंस्पेक्टर जैसे कई पदों पर भर्ती की जाती है। आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभागों में उच्च पदों पर सेवा देने का मौका मिलता है।
क्या होती है CHSL भर्ती और कहां मिलती है नौकरी?
SSC की CHSL भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने का मौका मिलता है। इसके लिए उम्मीदवारों को टियर-I, टियर-II और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होता है। इस भर्ती में अंतिम रुप से चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल-7 के तहत न्यूनतम 19,000 रुपये से लेकर अधिक 60,000 रुपये तक की मासिक सैलरी मिलती है। नियमानुसार महंगाई भत्ता और मेडिकल सुविधा भी दी जाती है।
GD कॉन्स्टेबल भर्ती के जरिए यहां मिलती है नौकरी
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और असम राइफल्स जैसे विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल बनने का मौका मिलता है। इस भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी मौका मिलता है और वो भी इन बलों में सेवा देने के लिए GD कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।