वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल हुए भारत के ये कॉलेज, जानिए इनमें कैसे मिलता है दाखिला
क्या है खबर?
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने 27 सितंबर को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2024 जारी की है।
रैंकिंग में पहले स्थान पर यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है, जो लगातार 8वें साल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है।
इस रैंकिंग में भारत के कुल 91 कॉलेजों के नाम शामिल हैं।
इस तरह 2024 की रैंकिंग में भारत चौथा सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करने वाला देश बन गया है।
आइए जानते हैं रैंकिंग में किन भारतीय शिक्षा संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है।
IISc
IISc-बैंग्लोर बना भारत का शीर्ष संस्थान
भारतीय संस्थानों में सबसे शीर्ष स्थान पर भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc-बैंग्लोर) है, इसे 201 से 250 रैंक के बीच रखा गया है।
दूसरे स्थान पर अन्ना विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया है।
चौथे स्थान पर महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, 5वें स्थान पर शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय हैं।
इन संस्थानों को 500 से 600 रैंक के बीच रखा गया है।
पिछले साल की तुलना में इस साल अन्ना विश्वविद्यालय की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
संस्थान
ये संस्थान भी हुए शामिल
6वें स्थान पर अलगप्पा विश्वविद्यालय, 7वें स्थान पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है।
8वें स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), 9वें स्थान पर भारथिअर विश्वविद्यालय और 10वें स्थान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी है।
इन संस्थानों को 601 से 800 के बीच रैंक मिली है।
इसके अलावा रैंकिंग में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, NIT राउरकेला, NIT सिलचर, पंजाब यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, VIT विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
प्रवेश
भारत के शीर्ष संस्थानों में कैसे मिलता है प्रवेश?
रैंकिंग में शामिल भारत के शीर्ष संस्थान IISc-बैंग्लोर, IIT गुवाहाटी में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE), JEE मेन, JEE एडवांस्ड जैसी प्रवेश परीक्षा देनी होती हैं।
अन्ना विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में TANCET, NATA शामिल हैं।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया के सामान्य स्नातक पाठ्यक्रमों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर प्रवेश मिलता है।
अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी।
रैंकिंग
रैंकिंग में शामिल हैं इतने विश्वविद्यालय
ये रैंकिंग का 20वां साल है, इस साल 108 देशों और क्षेत्रों के कुल 1,904 विश्वविद्यालय रैंकिंग में शामिल हुए।
रैंकिंग में 169 संस्थानों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रतिनिधित्व करने वाला देश है।
रैंकिंग में शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान और अंतरराष्ट्रीयकरण समेत कुल 18 बिंदुओं को लेकर विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन का आंकलन किया जाता है।
भारतीय विश्वविद्यालय लगातार इन क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं और इस साल कई विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बड़ा सुधार देखने को मिला है।