Page Loader
JEE एडवांस्ड 2023 के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन
JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन शुरू

JEE एडवांस्ड 2023 के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन राशि
Apr 30, 2023
07:00 am

क्या है खबर?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT गुवाहाटी) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 8 मई है। इससे पहले संस्थान ने 24 अप्रैल से ओसीआई/पीआईओ और विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

परीक्षा

कब आयोजित होगी परीक्षा?

JEE एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को होगी। पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी 11 जून तक उपलब्ध कराए जाएगी। परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी 18 जून तक घोषित की जाएगी। इससे पहले JEE मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक हुई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार भी JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन

ऐसे करें आवेदन

JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध 'JEE एडवांस्ड 2023' लिंक पर क्लिक करें। यहां ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद आवश्यक जानकारियां दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,900 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 1,450 रुपये शुल्क देना होगा।

परीक्षा

1 उम्मीदवार अधिकतम कितनी बार दे सकता है परीक्षा?

JEE एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को देश के शीर्ष IIT संस्थानों में प्रवेश मिलता है। 1 उम्मीदवार लगातार वर्षों में केवल 2 बार परीक्षा दे सकता है। JEE मेन 2023 में शीर्ष 2.50 लाख उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों के पास 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए। परीक्षा में शामिल होने वाले विदेशी उम्मीदवारों के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

JEE एडवांस कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। दिव्यांग उम्मीदवारों को 4 घंटे का समय मिलता है। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होती है। दोनों पेपरों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के भाग होते हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। दोनों पेपरों के अनुसार मेरिट सूची बनती है।