IIT गुवाहाटी: प्लेसमेंट दर पिछले साल की अपेक्षा बढ़ी, छात्र को मिला 1.20 करोड़ का पैकेज
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी की प्लेसमेंट दर में इस वर्ष बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 21 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। IIT गुवाहाटी का नाम देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल है। वर्ष 2021-22 में प्राप्त 179 प्रस्तावों में से 218 प्री-प्लेसमेंट ऑफर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। 1 दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण की शुरुआत हो सकती है।
संस्थान के छात्र को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज
IIT गुवाहाटी प्लेसमेंट 2021-22 का आयोजन महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बाद किया गया है। गुवाहाटी सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा है कि इस साल छात्रों को मिलने वाला औसत पैकेज पिछले वर्ष के 20.62 लाख रुपये प्रति वर्ष की तुलना में बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस साल सबसे अधिक 1.20 करोड़ रुपये पैकेज मिला है।चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनियों की तरफ से नौकरी की पेशकश 21 प्रतिशत अधिक रही है।
किस कोर्स का रहा है कितना पैकेज?
इस वर्ष IIT गुवाहाटी का उच्चतम सैलरी पैकेज 70 लाख प्रति वर्ष रहा है। अनुमान के मुताबिक इस साल का औसत पैकेज 21.42 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 686 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। इसमें BTech और BDes के 584 में 444 छात्रों और MTech तथा MDes छात्रों को औसत 17.92 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। बता दें कि IIT गुवाहाटी के प्लेसमेंट 2021 में 140 से अधिक कंपनियां शामिल हुई हैं।
IIT गुवाहाटी ने क्या दिया बयान?
IIT गुवाहाटी का कहना है कि संस्थान में PPO में तेज वृद्धि के पीछे बड़ी वजह मजबूत इंटर्नशिप प्रोग्राम और छात्रों के लिए IIT गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट द्वारा आयोजित प्री-प्लेसमेंट सेशंस है। इन सत्रों के दौरान उत्कृष्ट परामर्श के साथ-साथ उत्कृष्ट छात्र प्रदर्शन भी खास वजह है। अधिकारियों ने कहा कि संस्थान की इन गतिविधियों की बदौलत ही उनके छात्रों इतना अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं।
किस ट्रेड के छात्रों को मिला सबसे अधिक प्लेसमेंट?
IIT गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्लेसमेंट के संबंध में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा पैकेज सूचना प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र से दिए गए। प्लेसमेंट सेल के जरिए जारी 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के छात्रों को सबसे अधिक ऑफर मिले हैं। इसके बाद फिर इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, गणित और कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को नौकरी के लिए ऑफर मिले ह