LOADING...
JEE एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को, उम्मीदवारों को करना होगा इन दिशानिर्देशों का पालन
JEE एडवांस्ड परी7ा के लिए दिशा-निर्देश जारी

JEE एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को, उम्मीदवारों को करना होगा इन दिशानिर्देशों का पालन

लेखन राशि
Jun 02, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE एडवांस्ड) रविवार, 4 जून को होगी। पेपर 1 का आयोजन सुबह की पाली में और पेपर 2 का आयोजन दोपहर की पाली में होगा। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग लेने वाले हैं। परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं। परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT गुवाहाटी) की ओर से किया जाएगा। परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को उनका आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

ड्रेस कोड

उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड

परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कोई खास ड्रेस कोड नहीं रखा गया है, लेकिन उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। परीक्षा केंद्र में मोटे तलवे वाले जूते पहनकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में चप्पल और सैंडल ही पहनकर जाएं। इसी तरह कम और बिना जेब वाली पैंट और शर्ट पहनें। लड़कियां दुपट्टे पहनने से बचें और साधारण कुर्तियों के साथ जींस या लेगिंग्स को प्राथमिकता दें। उम्मीदवार पूरी बाजू के कपड़े पहनने से भी बचें।

दस्तावेज

इन दस्तावेजों को ले जाना है जरूरी

परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को मूल फोटो पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है। उम्मीदवार आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल कॉलेज संस्थान का पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, फोटोग्राफ के साथ नोटरीकृत प्रमाण पत्र में से कोई एक दस्तावेज ले जा सकते हैं। उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में पेन, पेंसिल, पारदर्शी पानी की बोतल, मास्क और हैंड सैनिटाइजर के साथ जाने की अनुमति रहेगी।

Advertisement

इन

इन चीज़ों के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश

JEE एडवांस्ड परीक्षा के दिन उम्मीदवारों के ताबीज, धातु से बनी अंगूठी, कंगन, कान की बालियां, चेन, हार, ब्रेसलेट आदि पहनने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा स्मार्ट/डिजिटल घड़ियां, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, लेखन पैड, पेंसिल बॉक्स या पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, खाली या हस्तलिखित कागज जैसी सामग्री के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अगर किसी उम्मीदवार के पास ये सामग्री मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

परीक्षा केंद्र

समय पर पहुंचे परीक्षा केंद्र

पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। परीक्षा केंद्र 7 बजे से खुल जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं। इससे समय पर परीक्षा कक्ष ढूंढने में मदद मिलेगी। परीक्षा में देरी से पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिसूचना में परीक्षार्थियों को निर्देश दिए हैं कि अगर आपका परीक्षा केंद्र दूर है या दूसरे शहर में है तो एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जरूर देखकर आएं।

Advertisement