6 दिसंबर से शुरू होगी UGC NET की परीक्षा, 2 महीने में ऐसे करें तैयारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का शेड्यूल जारी हो गया है। दिसंबर सत्र 2023 की परीक्षाएं 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि जून सत्र, 2024 की परीक्षाएं 10 से 21 जून, 2024 के बीच होंगी। दिसंबर सत्र की परीक्षा में अभी 2 महीने से ज्यादा का समय शेष है। अगर आप पहले प्रयास में UGC NET परीक्षा पास करना चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद से तैयारी कर सकते हैं।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करें
परीक्षा की तैयारी शुरू करने के पहले पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करके देखें। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस विषय से किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और आप विभिन्न विषयों से कितने परिचित हैं। उन विषयों और सवालों के प्रकार की सूची बनाएं, जिन्हें आप हल नहीं कर पा रहे हैं। प्रश्नपत्रों में दोहराए जाने वाले टॉपिकों को नोट कर लें। उन्हें गहराई से पढ़ना बेहद जरूरी है।
पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें
UGC NET परीक्षा का प्रश्नपत्र 2 भागों में (पेपर-1 और पेपर-2) विभाजित होता है। पेपर 1 में शैक्षिक एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, कम्युनिकेशन, लॉजिकल रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, पर्यावरण और शिक्षा प्रणाली आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। पेपर 2 में स्नातक और स्नातकोत्तर विषय से संबंधित सवाल आते हैं। ऐसे में पूरे पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ लें। ज्यादा अंक वाले टॉपिकों की पहचान करें। पाठ्यक्रम से अलग हटकर जानकारियां न पढ़ें।
सही अध्ययन योजना तैयार करें
सही दिशा में तैयारी करने के लिए उचित अध्ययन योजना बनाएं। इसमें पेपर-1 और पेपर-2 की तैयारी के लिए उचित समय बांटे। प्रत्येक दिन लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करें। प्रत्येक विषय को समझने के लिए पर्याप्त समय दें। अपने कैलेंडर में परीक्षा तिथि को चिन्हित करें और परीक्षा तारीख को अपनी स्टडी टेबल के पास चिपका लें। इससे ये अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी कि कितना समय बचा है और अध्ययन योजना में क्या परिवर्तन करना चाहिए।
नोट्स बनाएं
किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद उसके नोट्स जरूर बनाएं। इससे आपको रिवीजन करने और कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समझने में मदद मिलेगी। सूत्र सीखने और समीकरणों का अभ्यास करने में ये नोट्स काम आते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग व्यवस्थित नोट्स तैयार करें। इन नोट्स में महत्वपूर्ण तथ्यों, परिभाषाओं, समीकरणों को अंडरलाइन या हाईलाइट करें। कम महत्वपूर्ण और ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों के लिए अलग-अलग रंग के हाईलाइटर उपयोग करें।
अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें
समय-समय पर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करना भी जरूरी है। इससे उम्मीदवारों को अपने कमजोर बिंदुओं को समझने में मदद मिलती है। ऐसे में उम्मीदवार किसी अच्छी मॉक टेस्ट सीरीज में पंजीकरण करवाएं और दैनिक आधार पर सवालों को हल करें। घर पर परीक्षा जैसा माहौल बनाएं और टाइमर लगाकर टेस्ट हल करें। मॉक टेस्ट हल करने से गति, सटीकता और समस्य समाधान कौशल बढ़ेगा। इससे परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी।