IIT JAM के लिए 7 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2023 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। IIT गुवाहाटी की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस बार JAM के लिए 7 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार IIT गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर JAM का पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
JAM से कहां-कहां एडमिशन मिलता है?
JAM स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को 21 IIT और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु के विभिन्न कार्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। JAM परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर साल में एक बार किया जाता है। इस परीक्षा का स्कोर इंटीग्रेटेड PhD प्रोग्राम, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंसेज और बायोलॉजिकल साइंस के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
परीक्षा से संबंधित इन महत्वपूर्ण तारीखों को कर लें नोट
परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, JAM के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 7 सितंबर है और इस प्रक्रिया के खत्म होने की तारीख 11 अक्टूबर है। JAM का आयोजन 12 फरवरी, 2023 को किया जाएगा। इसके बाद 22 मार्च को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
सात अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
IIT JAM 2023 परीक्षा सात अलग-अलग विषयों, जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA) , भौतिकी (PH), के लिए आयोजित की जाएगी। इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में उम्मीदवारों के पास एक या दोनों टेस्ट पेपर में बैठने का विकल्प होगा। परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQ), मल्टीपल सलेक्ट क्वेश्चन (MCQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन (NAT) पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में एक पेपर के लिए 1,800 रूपये देने होंगे, जबकि दो पेपर के लिए 2,500 रूपये देने होंगे। हालांकि महिला, SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रूपये और दोनों पेपर के लिए 1,250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कि एक बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद किसी भी स्थिति में इसे वापस नहीं किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले IIT गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट www.jam.iitg.ac.in पर जाएं। इसके बाद पहले 'नया उपयोगकर्ता?' और फिर 'रजिस्टर करें' पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण भरें और 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल आईडी पर भेजी गई नामांकन आईडी से दोबारा लॉगिन करें। अब आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना शुरू करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।