JEE एडवांस्ड की नई तारीख का हुआ ऐलान, 23 अगस्त को होगी परीक्षा
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2020 की नई तारीख का ऐलान कर दिया। परीक्षा का आयोजन अब 23 अगस्त को किया जाएगा। पहले जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 17 मई को किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। JEE मेन और NEET की तारीखें पहले ही जारी हो चुकी हैं।
ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी
रमेश पोखरियाल ने JEE एडवांस्ड की नई तारीख की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इससे पहले ट्विटर के माध्यम से ही उन्होंने JEE मेन और NEET की तारीखें जारी की गई थीं। JEE मेन का आयोजन 18-23 जुलाई, 2020 के बीच और NEET का आयोजन 26 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। JEE एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया JEE मेन के रिजल्ट बाद शुरू होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार JEE मेन का रिजल्ट 10 अगस्त के आसपास जारी होगा।
अभी जारी नहीं हुआ परीक्षा का समय
इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (IIT) दिल्ली JEE एंडवांस्ड का आयोजन कर रहा है। परीक्षा का समय और पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। परीक्षा की नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर निरंतर अपनी नजर बनाएं रखें।
रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट
क्यों होता है JEE एडवांस्ड का आयोजन?
साइंस से 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वालों के बीच JEE काफी लोकप्रिय परीक्षा है। JEE मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही JEE एडवांस्ड में शामिल हो सकते हैं। इसका आयोजन देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे IITs और NITs आदि में इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। JEE मेन का आयोजन साल में दो बार और एडवांस्ड का एक बार होता है।
किस मोड में होता है परीक्षा का आयोजन?
JEE एडवांस का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाता है। इसमें दो पेपर होते हैं। आर्किटेक्चर प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए एक अलग आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) आयोजित किया जाता है। JEE मेन का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) के अनुसार इस साल 9 लाख से अधिक छात्रों ने JEE मेन के लिए और 15 लाख से अधिक छात्रों ने NEET के लिए आवेदन किया है। इसे पास करने के लिए अच्छी तैयारी की जरूरत है।