LOADING...
JEE Main April Result 2019: आज जारी नहीं होगा रिजल्ट, जानें अब कब आएंगे नतीजे

JEE Main April Result 2019: आज जारी नहीं होगा रिजल्ट, जानें अब कब आएंगे नतीजे

Apr 22, 2019
06:21 pm

क्या है खबर?

इस साल अप्रैल, 2019 में आयोजित होने वाली JEE मेन परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 22 अप्रैल, 2019 को जारी नहीं किया जाएगा। जी हां, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार JEE Main April 2019 का रिजल्ट आज आने वाला था, लेकिन एक अधिकारी ने बताया है कि रिजल्ट आज जारी नहीं किया जा रहा है। NDTV से बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट इस सप्ताह जारी नहीं नहीं किया जाएगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

तिथि

30 अप्रैल के बाद जारी होगा रिजल्ट

अधिकारी के अनुसार रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 के बाद जारी किया जाएगा। हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट आने की तिथि 30 अप्रैल, 2019 तय की थी। JEE मेन जनवरी परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के एक सप्ताह बाद ही जारी कर दिया गया था, जिस कारण अप्रैल परीक्षा के रिजल्ट की जल्दी आने की उम्मीद थी। अप्रैल की परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख 35 हज़ार 741 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

जानकारी

क्या कहा अधिकारी ने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारी ने कहा है कि JEE मेन अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट अभी तैयार किया जा रहा है। वे जनवरी, 2019 में होने वाली की परीक्षा की तरह इस बार रिजल्ट जल्दी नहीं कर पाएंगे।

JEE एडवांस

03 मई से JEE एडवांस के लिए शुरू होंगे आवेदन

JEE मेन परीक्षा में अहर्ता प्राप्त करने वाले छात्रों को JEE एडवांस परीक्षा 2019 में शामिल होना होगा। JEE एडवांस परीक्षा 2019 के लिए 03 मई, 2019 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 09 मई, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा 27 मई, 2019 को जारी की जाएगी। इस साल IIT रुड़की JEE एडवांस परीक्षा का आयोजन करा रहा है। ये परीक्षा देश-विदेश के लगभग 161 शहरों में होगी।

रिजल्ट

कैसे देखें अपना रिजल्ट

JEE Main 2019 परीक्षा 7-12 अप्रैल, 2019 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा, उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रखे लें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि रिजल्ट की नई अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़र बनाएं रहेें।