
NEET 2019: 05 मई, 2019 को होने वाली परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी
क्या है खबर?
हाल ही में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 दिसंबर, 2018 कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NEET 2019 के लिए आयु सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अब 25 साल से ऊपर आयु वाले विद्यार्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखना होगा। आइए जानते हैं।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न को समझें
किसी भी परीक्षा में सफल होने से पहले ये समझना बहुत जरूरी है कि परीक्षा में क्या पूछा जाएगा और किस प्रकार के प्रश्नों को हल करना होगा।
NEET 2019 परीक्षा अॉफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। छात्रों से इस परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रश्नों का प्रकार ऑब्जेक्टिव रहेगा, जिसके लिए उन्हें 3 घण्टे का समय दिया जाएगा।
इस परीक्षा में छात्रों से केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी से क्रमश: 45, 45, और 90 प्रश्न पूछे जाएंगे।
शेड्यूल
परीक्षा से पहले बनाएं टाइम टेबल
परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझने के बाद किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी है कि आप एक प्रॉपर शेड्यूल बनाएं और सभी विषयों के लिए बराबर समय बांटे।
एक ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसमें सभी विषयों के लिए सही समय निर्धारित हो और टाइम टेबल को सख्ती से फॉलो करें।
साथ ही उन विषयों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनमें आप अच्छे नहीं हैं। जो टॉपिक आपको अच्छे से नहीं आता है उसके लिए ज्यादा समय दें।
प्रश्न पत्र
पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें
जब आप किसी विषय को पढ़ लेते हैं तो आपके लिए ज़रूरी है की आप खुद को टेस्ट करें और जानें की आपने उस विषय को कितने अच्छे से पढ़ा है।
इसके लिए आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें।
प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको पता चलता है कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही आपकी स्पीड भी बढ़ती है।
इससे आपके पढ़े हुए का रिवीजन हो जाता है, जो बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य का भी रखें ख्याल
अगर आप स्वस्थ होते हैं तो ही आप किसी भी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि आपके द्वारा बनाए गए टाइम टेबल में पर्याप्त ब्रेक और विश्राम का समय शामिल हो।
आप समय से खाना खाएं और पूरी नींद लें। इससे आप ताजा और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
अपने दिमाग को आराम देने के लिए आप ठन्डे पानी से नहा सकते हैं या अपना मनचाहा संगीत सुन सकते हैं।
किताबें
महत्तवपूर्ण किताबें
पूरी तैयारी के लिए जरूरी है कि आप सही किताबों का चुनाव करें। हमने कुछ महत्वपूर्ण किताबों के बारे में बताया है जो तैयारी में आपकी मदद कर सकती हैं।
11वीं और 12वीं की NCERT किताबों को पढ़ें।
फिजिक्स के कांसेप्ट के लिए एच सी वर्मा की किताब पढ़ें।
ऑब्जेक्टिव फिजिक्स के लिए डी सी पांडे की किताब पढ़ें।
दिनेश की केमिस्ट्री गाइड पढ़ें।
ऑब्जेक्टिव केमिस्ट्री के लिए आरके गुप्ता की किताब पढ़ें।
प्रदीप प्रकाशन की बायोलॉजी की किताब पढ़ें।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को www.ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सिस्टम जेनरेट की गई आवेदन संख्या को नोट करें।
नेट बैंकिंग द्वारा या बैंक की शाखा में जा कर शुल्क का भुगतान करें।
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 1400 और एससी/एसटी/पीडब्लूडी उम्मीदवारों को Rs. 750 का शुल्क भुगतान करना होगा।
एडमिट कार्ड 15 अप्रैल, 2019 को जारी किये जायेंगे।
परीक्षा का परिणाम 5 जून, 2019 को घोषित किया जाएगा।