
JEE Main April Result: 24 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, ये है कट ऑफ
क्या है खबर?
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
वैसे तो ये रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 को यानी आज जारी होना था, लेकिन रिजल्ट एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया है।
NTA ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आइए जानें कैसा रहा रिजल्ट।
पर्सेंटाइल
24 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में आयोजित होने वाली JEE मेन परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
अगर हम जनवरी में आयोजित हुई JEE मेन परीक्षा की बात करें, तो उसमें 15 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए थे।
बता दें कि रिजल्ट जारी होने से थोड़ी देर पहले ही JEE मेन अप्रैल पेपर-1 और पेपर-2 की फाइनल आंसर-की जारी की गई थी।
टाई
टाई होने पर इनको मिलेगी वीरयता
इस परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।
NTA ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसी भी तरह के टाई से बचने के लिए दशमलव के सात अंकों तक छात्रों का पर्सेंटाइल गिना जाएगा।
फिर भी अगर टाई होता है, तो जिस उम्मीदवार के गणित में ज्यादा स्कोर होंगे उसको वरीयता दी जाएगी।
ये परीक्षा NITs, IITs, SFTI और CFTI संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जाती है।
जानकारी
क्या है कट ऑफ
अगर हम कट ऑफ की बात करें, तो CRL के लिए कट ऑफ 89.7548849, सामान्य EWS के लिए 78.2174869, अन्य पिछड़ा वर्ग NCL के लिए 74.3166557, अनुसूचित जाति के लिए 54.0128155, अनुसूचित जनजाति के लिए 44.3345172 और PWD के लिए 0.1171730 है।
JEE एडवांस
इतने छात्र देंगे JEE एडवांस की परीक्षा
JEE मेन में जनवरी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों सहित टॉप 2 लाख 24 हज़ार रैंक तक वाले छात्रों को JEE Advanced 2019 के लिए क्वालिफाई घोषित किया जाएगा।
JEE Advanced 2019 के लिए 03 मई, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 मई, 2019 है।
परीक्षा 27 मई, 2019 को IIT रूड़की द्वारा आयोजित कराई जाएगी और छात्र एडमिट कार्ड 20 मई, 2019 से डाउनलोड कर सकते हैं।