Page Loader
NEET 2019: आज से कर सकते हैं आवेदन में सुधार, जानें कैसे

NEET 2019: आज से कर सकते हैं आवेदन में सुधार, जानें कैसे

Jan 14, 2019
05:52 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2019 (NEET 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए आज से विंडों ओपन कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने NEET 2019 के लिए आवेदन किया है और उनसे आवेदन करने में कोई गलती हो गई हो तो वे आवेदन में की गई गलती को अब सुधार सकते हैं। उम्मीदवारों को सुधार करने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आइए जानें कैसे करें सुधार।

सुधार

31 जनवरी तक करें करेक्शन

इस सुविधा का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 तक निर्धारित की गई है। ध्यान दें, केवल कुछ विवरण ही हैं, जिनमें सुधार किया जा सकता है। उम्मीदवार ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, पेपर का माध्यम और परीक्षा केंद्रों के विकल्प आदि में सुधार नहीं कर सकते हैं। इन्हें छोड़कर, उम्मीदवार फोटो सहित बाकी जानकारियों में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को NTA द्वारा बताए गए तरीकों से ही फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना चाहिए।

जानकारी

इस तरह की फोटो करें अपलोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को इन दोनों दस्तावेजों को jpg/jpeg प्रारूप में अपलोड करना होगा। फोटोग्राफ का फ़ाइल आकार 10Kb से 200Kb के बीच होना चाहिए, जबकि हस्ताक्षर का फ़ाइल आकार 4Kb से 30Kb के बीच होना चाहिए।

प्रक्रिया

कैसे करें सुधार

NEET 2019 आवेदन फॉर्म के विवरणों के सुधार के लिए, NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर बाईं ओर "उम्मीदवार लॉगिन" पर क्लिक करें। फिर अगली स्क्रीन में, उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। विवरण जमा करने के लिए "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें। अब आवेदन में सुधार के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब जिसमें आपको सुधार करना है उसमें आसानी से सुधार कर सकते हैं।

जानकारी

यहां से करें सुधार

उम्मीदवार आधकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सुधार कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर सिर्फ एक क्लिक करके भी अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। सुधार के लिए यहां क्लिक करें।