
IIM उदयपुर ने लॉन्च किए 18 मैनेजमेंट कोर्स, लॉकडाउन में घर बैठे करें पढ़ाई
क्या है खबर?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) उदयपुर ने 2019-21 बैच के छात्रों के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 18 ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्स लॉन्च किए हैं।
कोरोना वायरस महामारी के कारण 17 मई तक चल रहे लॉकडाउन में भी छात्रों को घर पर बैठे-बैठे सिखाने के उद्देश्य से ये ऑनालइन कोर्सेस ऑफर किए जा रहे हैं।
इन कोर्सेस में ऑपरेशंस, ह्यूमन रिसोर्स (HR), मार्केटिंग, फाइनेंस, एनालिटिक्स आदि पर वैकल्पिक और स्वैच्छिक कोर्सेस शामिल हैं। इनके माध्यम से छात्रों को काफी सीखने को मिलेगा।
बयान
छात्रों को मिलेगी मदद
IIM उदयपुर के डायरेक्टर जनत शाह ने कहा कि ऑनलाइन लर्निंग की तरफ बढ़ने के लिए बुनियादी ढ़ांचे और प्रक्रियाओं की योजना बनाई जा रही है। फैकल्टी ऑनलाइन माध्यम से फिनटेक, ब्लॉकचैन और स्ट्रैटेजिक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर छोटे-छोटे कोर्स ऑफर कर रही हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संस्थान की इस पहल से लॉकडाउन में छात्रों को खाली समय का सही तरीके से उपयोग करने में मदद मिलेगी।
अन्य IIM
ये IIM भी ऑफर कर रहे कोर्सेस
IIM जम्मू डिजिटल मार्केटिंग में एग्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर कर रहा है। ये कोर्स पांच-छह महीने का है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानाकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही IIM रोहतक स्ट्रेटजी मैनेजमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप कोर्स ऑफर कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इनके अलावा IIM कोझिकोड ने सीनियर मैनेजमेंट प्रोग्राम, एप्लाइड फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, जनरल मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट पर ऑनलाइन कोर्स ऑफर किए हैं।
समर इंटर्नशिप
IIT गुवाहाटी ऑफर कर रहा समर इंटर्नशिप
IIT गुवाहाटी शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्सेस के साथ-साथ ऑनलाइन समर इंटर्नशिप भी ऑफर कर रहा है।
समर इंटर्नशिप के लिए इच्छुक 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार का चयन ईमेल क्विज में उनके प्रदर्शन के आधार होगा।
संस्थान कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, VLSI, डाटा साइंस, IOT, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डाटा एनालिटिक्स, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग और ICT इन टीचिंग के क्षेत्रों में 200 से अधिक शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस ऑफर कर रहा है।
AICTE
AICTE भी ऑफर कर रहा विभिन्न कोर्सेस
भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 49 फ्री ई-लर्निंग कोर्सेस लॉन्च किए हैं, जिसमें कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार करने के साथ-साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), बैंकिंग और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की तैयारी करने के लिए कोर्स शामिल हैं।
इनमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्किल कोर्सेस हैं। कई कोर्सेस विशेष स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी हैं। इनके लिए 15 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये कोर्सेस छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।