बीते साल के टॉप ऑनलाइन कोर्सेस में SWAYAM के इन कोर्सेस ने बनाई अपनी जगह
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्वयंम (SWAYAM) प्लेटफॉर्म के छह कोर्सेस को 2019 के टॉप 30 ऑनलाइन कोर्स में जगह मिली है। स्टेनफोर्ड, MIT और हार्वर्ड जैसी टॉप यूनिवर्सिटी से फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर करने वाले क्लास सेंट्रल ने इस लिस्ट की घोषणा की है। लिस्ट में SWAYAM के कई कोर्सेस का नाम शामिल हैं। इन ऑनलाइन कोर्सेस से छात्रों को भी काफी लाभ मिला है। आइए जानें इस लिस्ट में कौन से छह कोर्स हैं शामिल।
इन छह कोर्सेस ने बनाई अपनी जगह
छह कोर्सेस में अकादमिक राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एनिमेशन, मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स, डेटा साइंस के लिए पायथन, बचपन देखभाल और शिक्षा (ECCE) शामिल हैं। Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds (SWAYAM) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का उपयोग कर ऑनलाइन कोर्स ऑफर करने वाला प्लेटफॉर्म है। SWAYAM 9वीं से लेकर 12वीं तक और पोस्ट ग्रेजुएट तक सभी छात्रों के लिए है। इसके माध्यम से कुल 2,867 कोर्स ऑफर किए जाते हैं।
ये रहे पिछले साल के टॉप कोर्सेस
तस्मानिया यूनिवर्सिटी का अंडरस्टैंडिंग मल्टीपल स्कलोरियस (MS), उरबिनो यूनिवर्सिटी का उमानो डिजिटेल, अंडरस्टैंडिंग ऑफ ILETS: रीडिंग बाई ब्रिटिश काउंसिल वाया फ्यूचर लर्न, हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का डिफरेंशियल इक्युएशन ऑफ इंजीनियर्स कोर्सेस ने इस सूची में शीर्ष स्थान पाया है।
लाखों छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
SWAYAM पर 2,867 कोर्स ऑफर किए जाने के साथ-साथ 568 कोर्स जनवरी, 2020 सेमेस्टर के लिए भी अपलोड किए गए हैं। इस पर लगभग 57.8 लाख यूनिक रजिस्ट्रेशन किए गए हैं और विभिन्न कोर्सेस में लगभग 1.25 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप कोर्स की जानकारी ले सकते हैं।
लॉकडाउन में लाखों लोग उठा रहे इसका फायदा
SWAYAM पर लगभग 59,000 लोग प्रतिदिन SWAYAM प्रभा DTH टीवी चैनलों के वीडियो देख रहे हैं। मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 6.8 लाख से अधिक लोग इन्हें देख चुके हैं। बता दें कि SWAYAM ने मार्च के अंतिम सप्ताह में 50,000 हिट्स का आंकड़ा पार किया है। लॉकडाउन के समय अधिक लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।