IIT में हो सकता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 5% कोटा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) चरणबद्ध तरीके से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10% कोटा लागू कर सकता है। इसकी शुरूआत 2019-2020 के शैक्षणिक सत्र में 5% से होगी। लेकिन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), विशेष रूप से नए वाले इस वर्ष से ही कोटा प्रदान कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय वित्त पोषित संस्थानों से सीटों और वित्तीय आवश्यकताओं का विवरण देने को कहा है और 31 जनवरी तक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जानी है।
इस वर्ष चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वयन में होगा 5% EWS कोटा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIT दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा है कि इस वर्ष चरणबद्ध तरीके से 5% EWS कोटा कार्यान्वयन में होगा और बाकी का 5% EWS कोटा बाद में कार्यान्वयन में आएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में विवरण मांगा है, जिसको हम 31 जनवरी, 2019 तक अंतिम रूप दे देंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
अपनी आवश्यकताओं के बारे में लिखने जा रहे हैं मंत्रालय को
IIMs को यकीन नहीं है कि वे आगामी शैक्षणिक सत्र से सामान्य श्रेणी में 10% EWS आरक्षण प्रदान कर पाएगा। नए IIMs में से एक के निदेशक ने कहा कि नए IIMs के लिए यह मुश्किल होगा, क्योंकि हमारे बुनियादी ढाँचे (infrastructure) में कोई भी अतिरिक्त संख्या संभव नहीं है। उन्होंने कहा, हम वित्तीय और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। हम अपनी आवश्यकताओं के बारे में मंत्रालय को लिखने जा रहे हैं।
एक अन्य मुद्दा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IIM द्वारा एक अन्य मुद्दा भी सामने आ रहा है। इस मुद्दे में CAT आवेदन फॉर्म पर "आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग" बॉक्स की अनुपस्थिति के बारें में कहा गया है।