NEET: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, परीक्षा दे सकेंगे 25 साल से ज्यादा उम्र के विद्यार्थी
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद 25 साल से ज्यादा उम्र के विद्यार्थी भी NEET अंडरग्रेजुएट 2019 में शामिल हो सकेंगे। फैसले से पहले 25 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते थे, जिस पर विवाद चल रहा था। इस फैसले के साथ ही लंबे समय से उम्र सीमा को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया।
क्या था मामला
CBSE ने NEET के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 25 साल तय की थी। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट थी। कुछ छात्र इस उम्र सीमा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए थे।
दाखिले की उम्र को लेकर अभी करना होगा इंतजार
सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला परीक्षा देने के लिए उम्र सीमा को हटाने वाली याचिका पर सुनाया है। इस फैसले में कोर्ट ने दाखिले के लिए उम्र सीमा निर्धारित नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 25 साल या उससे ज्यादा के उम्मीदवार परीक्षा तो दे सकेंगे, लेकिन परिणाम कोर्ट के निर्णय पर आधारित होगा। 25 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों का परिणाम सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आने के बाद घोषित किया जाएगा।
एक हफ्ते बढ़ी आवेदन करने की आखिरी तारीख
NEET 2019 के लिए 1 नंवबर 2018 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आखिरी तारीख को एक हफ्ते बढ़ाने का आदेश दिया है ताकि 25 साल से अधिक उम्र के वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें, जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है।
परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
उम्मीदवारों को पहले www.ntaneet.nic.in पर आवेदन करना होगा। NEET 2019 के एडमिट कार्ड 15 अप्रैल, 2019 को जारी किये जायेंगे। परीक्षा 5 मई, 2019 को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। इसमें कुल 720 नंबर का पेपर होगा। हर प्रश्न 4 नंबर का होगा, जिसके सही जवाब के लिए परीक्षार्थी को 4 नंबर दिए जाएंगे। वहीं गलत जवाब देने पर परीक्षार्थी का एक नंबर कम कर दिया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 5 जून, 2019 को घोषित किया जाएगा।
जानिये, क्या है NEET
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से किया जाता था, जो अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में दाखिला लेने के लिए NEET परीक्षा पास करना जरूरी है। हालांकि, AIIMS और JIPMER पुदुच्चेरी अपने यहां मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए अलग से परीक्षा लेते हैं।