CISCE: परीक्षाओं से आठ दिन पहले जारी होगा शेड्यूल, जानें कब आएगा रिजल्ट
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और मार्च मध्य से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। यहां तक कि कई राज्य की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने जानकारी दी है। आइए जानें पूरी खबर।
आठ दिन पहले जारी होगा शेड्यूल
गेरी अराथून के अनुसार, बची हुईं परीक्षाओं का आयोजन छह से आठ दिनों (शनिवार और रविवार को मिलाकर) के भीतर किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि परिषद केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षा का शेड्यूल घोषित करेगा। ICSE के छह पेपर और ISC के बचे हुए आठ पेपरों का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के आठ दिन पहले छात्रों के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
इन पेपरों का होगा आयोजन
ICSE के छह पेपर में जियोग्राफी HCG पेपर 2, बायोलॉजी साइंस पेपर 3, इकोनॉमिक्स, ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी और आर्ट पेपर 4 शामिल है। वहीं ISC के आठ पेपरों में बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, फिजियोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश और आर्ट पेपर 5 शामिल हैं। सचिव का कहना है कि परीक्षा का नया शेड्यूल ईमेल के माध्यम से और परिषद के पोर्टल के माध्यम से स्कूलों के सभी प्रमुखों को भेजा जाएगा।
छह से आठ सप्ताह के बाद जारी होगा रिजल्ट
परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ सचिव ने रिजल्ट के संबंध में भी जानकारी दी है। उनके अनुसार परीक्षा आयोजित होने के लगभग छह से आठ सप्ताह बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल 11वीं में छात्रों को अस्थायी प्रवेश देकर उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू कर सकते हैं। वहीं स्कूल पाठ्यक्रम के अनुसार 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पढा़ई जारी रख सकते हैं।
17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
24 मार्च से चल रहे लॉकडाउन को अब 17 मई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है। अभी स्कूल और कॉलेज खुलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में छात्रों को तैयारी करते रहना चाहिए और लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखनी चाहिए।