ओमिक्रॉन: हरियाणा सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले को लिया वापस
हरियाणा में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 1 दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोला जाएगा। अब 10 दिसंबर तक स्कूल वर्तमान व्यवस्था के तहत ही खुलेंगे और स्कूलों की कक्षाएं 8:30 से 1:30 बजे तक ही लगेंगी।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की आधिकारिक पुष्टि
स्कूल बंद रखने के फैसले की आधिकारिक पुष्टि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की है। उन्होंने कहा कि बुधवार से सभी विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है और बच्चों की सुरक्षा व एहतियात बरतते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 10 दिसंबर को समीक्षा कर अगला निर्णय लेगी। सूत्रों के अनुसार, ओमिक्रॉन का खतरा टलने के बाद ही स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा।
कुछ दिन पहले ही हुआ था स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का ऐलान
बता दें कि कंवरपाल कुछ दिन पहले ही 1 दिसंबर से हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलने का ऐलान किया था। ये फैसला करते हुए उन्होंने कहा था कि भविष्य में अगर फिर से कोविड से जुड़ी कोई समस्या आती है तो सरकार इस संबंध में तत्काल निर्णय लेगी। अब ओमिक्रॉन वेरिएंट सामने आने के बाद इस फैसले को पलट दिया गया है।
कक्षा 4 तक की कक्षाओं में शुरू हो चुकी है पढ़ाई
बता दें कि हरियाणा के स्कूल देश के उन गिने-चुने स्कूलों में शामिल हैं, जिन्होंने बहुत पहले चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलना शुरू किया था। हरियाणा सरकार ने 1 सितंबर से राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों की 4-5वीं की कक्षाएं शुरू कर दी थीं। इससे पहले राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 9-12वीं और 23 जुलाई से 6-8वीं की कक्षाओं के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था।
हरियाणा ने कोविड टेस्टिंग 12 से 40 हजार करने का रखा लक्ष्य
हरियाणा सरकार ने कोरोना के दैनिक टेस्ट्स की संख्या 12,000 से बढ़ाकर 40,000 करने का लक्ष्य भी रखा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में मंगलवार को स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से भीड़ इकट्ठी न होने देने समेत सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा, अन्यथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।